खाली प्लाट में नशीली टेबलेट का जखीरा: पुलिस के डर से 7 लाख की प्रतिबंधित दवा छोड़कर भागे आरोपी, 20 दिनों में 3 लाख 20 हजार नग नशीली टेबलेट जब्त

Update: 2022-10-29 15:43 GMT

रायपुर। प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री करने वालों पर राजधानी पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है। आरोपी पुलिस के खौफ से बचने के लिए नशीली टेबलेट को कहीं भी डंप कर भागते फिर रहे है। ऐसी ही एक कार्रवाई में रायपुर पुलिस ने एक खाली पड़े प्लाट में डंप नशीली टेबलेट का जखीरा बरामद किया है। बरामद टेबलेट की कीमत 7 लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है।

दरअसल, SSP प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर लगातार प्रतिबंधित नशीली टेबलेट/सिरप बेचने और खरीदने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में आज ASP पश्चिम देव चरण पटेल के नेतृत्व में थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस टीम द्वारा अमलीडीह स्थित खाली प्लाॅट में अल्प्राजोलम एवं स्पास्मों प्रतिबंधित नशीली टेबलेट का जखीरा बरामद किया गया। प्रतिबंधित नशीली टेबलेट किसका है, इस संबंध में जांच की जा रही है। बरामद प्रतिबंधित नशीली टेबलेट थाना टिकरापारा एवं आजाद चौक में पूर्व में पकड़े गये कंपनी के ही प्रतिबंधित नशीली टेबलेट है।

जब्त 60 हजार नग अल्प्राजोलम एवं स्पास्मों नामक प्रतिबंधित नशीली टेबलेट कीमती लगभग 2,00,000 रूपए जिसका खुदरा मुल्य लगभग 7,00,000 रूपये है।

बता दें, रायपुर पुलिस द्वारा विगत 20 दिनों में थाना आजाद चौक, थाना टिकरापारा, थाना तेलीबांधा एवं थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्र में लाखो रूपये कीमत की 3,20,000 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट जप्त की जा चुकी है।

Tags:    

Similar News