Judicial Services Examination न्यायिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के परिणाम जारी, देखें रिजल्ट
Judicial Services Examination
Judicial Services Examination पटना। बिहार लोक सेवा आयोग में 32वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के परिणाम को जारी कर दिया है. इस परिणाम में संयुक्त मेधा सूची और आरक्षण कोटिवार मेधा सूची के आधार पर साक्षात्कार के लिए कुल 1675 सफल उम्मीदवारों का चयन किया गया है।
ज्ञात हो कि इस प्रतियोगिता का परीक्षा का आयोजन गत चार जून को पटना के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में 17819 उम्मीदवार शामिल हुए थे।
इस परीक्षा फल में अनारक्षित कोटे के अंतर्गत 674, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कोटी के अंतर्गत 166, अनुसूचित जाति कोटि के तहत 294, अनुसूचित जनजाति कोटि के तहत 22, अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि के अंतर्गत 319 और पिछड़ा वर्ग कोटि के अंतर्गत 200 यानी कुल 1675 उम्मीदवार है।