Jashpur News: आधी रात को गांव में हाथियों का कोहराम: एक व्‍यक्ति को सूंड से खींचा और रौंद दिया, 12 दिन में यह 5वीं मौत

Jashpur News:

Update: 2024-08-01 07:57 GMT

Jashpur News: जशपुर नगर। जशपुर इलाके में हाथी अब साथी नगीन रहा। वनांचल के ग्रामीण हाथियों के आतंक से थर्रा रहे हैं। ऐसे ही एक घटना बीते रात की है। जगरनाथ अपने और स्वजनों की जान बचाने सुरक्षित जगह जा रहे थे। गजराज की नजर जगरनाथ पर पड़ी। फिर क्या था। गजराज जगरनाथ पर कहर बनकर टूट पड़ा। सूंड से खींचा और जमीन पर पटक दिया। गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ। जगरनाथ उठ पाता इसके पहले ही दंतैल ने ग्रामीण को पैर से कुचल दिया। स्वजन दूर से देखते रहे, विवशता ऐसी की कुछ कर नही पाए। स्वजन की मौत पर दहाड़ मारकर रो भी नहीं पा रहे थे। सामबे साक्षात मौत जो खड़ी थी। गजराज का आतंक जैसाकि बीते 12 दिनों में पांच ग्रामीणों की जान ले ली है।

आधी रात दल से अलग हुआ दंतैल हाथी घर में आ धमका और धान खाने के लिए मिट्टी की दीवार को तोड़ने लगा। दीवार गिरने की आवाज सुनकर भीतर कमरे में सो रहे ग्रामीण जगरनाथ की नींद खुली। खड़की से झांककर देखा तो होश उड़ गया। भीतर घुसने के लिए हाथी मिट्टी की दीवार को सूंड से तोड़ रहा था। सूंड से दीवार तोड़ने के साथ ही सिर से जोर का धक्का देकर दीवार को ढहाने की कोशिश कर रहा था।

यह देखकर जगरनाथ दूसरे कमरे में गया और स्वजनो को जगाया और हाथी आने की जानकारी दी। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर के बगल में बने पक्का मकान में स्वजनो के साथ जा रहे थे कि इसी बीच दंतैल ने जगरनाथ को सूंड से पकड़कर अपनी तरफ जोर से खींच लिया। जगरनाथ उठ पाता इसके पहले दंतैल ने पैर से कुचल दिया। मौके पर ही ग्रामीण की मौत हो गई।

घटना जिले के कुनकुरी वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत बिलासपुर के आश्रित गाँव डुमरटोली की है। बीते 10 दिनों के अंदर जिले में हाथी से मौत की यह पाँचवी घटना है। इससे पहले तपकरा रेंज के ग्राम पंचायत केरसई के रांपाडांड गाँव में लोनर एलीफैंट ने दो सगे भाइयो को कुचल कर मार दिया था। घटना के बाद डीएफओ जितेंद्र उपाध्याय सहित वन विभाग के अधिकारी मौक़े पर पहुंच गए हैँ।

आसपास के गांव में मचाई तबाही

दंतैल ने ग्रामीण जगरनाथ राम को कुचलकर मारने से पहले आसपास के गाँव में कई घरो को नुकसान पहुंचाया है। दहशत के कॉर्न ग्रामीणों ने पूरी रास्त रतजगा किया।

Tags:    

Similar News