Gold Silver Rate Today, 6 July 2023: सोना हुआ सस्ता, जानें आज क्या है 10 ग्राम गोल्ड का रेट

Gold Silver Rate Today: भारतीय कमोडिटी बाजार में आज सोने और चांदी दोनों की कीमतों तेजी दर्ज की गई. जिसका सीधा सा मतलब है कि सर्राफा बाजार में रिटेल खरीदारों को आज इन दोनों मेटल्स को खरीदने के लिए ज्यादा रकम खर्च करनी होगी.

Update: 2023-07-06 04:49 GMT

Gold Silver Rate Today: भारतीय कमोडिटी बाजार में आज सोने और चांदी दोनों की कीमतों तेजी दर्ज की गई. जिसका सीधा सा मतलब है कि सर्राफा बाजार में रिटेल खरीदारों को आज इन दोनों मेटल्स को खरीदने के लिए ज्यादा रकम खर्च करनी होगी.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना आज 57 रुपये की तेजी के साथ 0.10 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहा है. एमसीएक्स पर सोना 58334 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है. वहीं चांदी की बात करें तो चांदी आज 141 रुपये या 0.20 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रही है. चांदी के रेट आज 70430 रुपये प्रति किलो पर हैं और इसमें नीचे की तरफ अभी तक 70300 रुपये तक के रेट दिख चुके हैं. इसके अलावा आज के ट्रेड में अभी तक चांदी के रेट ऊपर में 70449 रुपये प्रति किलो तक जा चुके हैं. चांदी के ये दाम इसके सितंबर वायदा के लिए हैं.

रिटेल बाजार में सोने की कीमतें

सोने चांदी के भाव एमसीएक्स के अलावा रीटेल बाजार में भी आज सोना और चांदी की कीमतों में उछाल देखा गया. देश की राजधानी दिल्ली में सोना 100 रुपये की तेजी के साथ 59,220 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर तो वहीं देश की आर्थिक राजधानी मायानगरी मुंबई में सोना 100 रुपये की बढ़त के साथ 59,060 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर मिल रहा है. कोलकाता में सोने के रेट 59,060 रुपये प्रति 10 ग्राम, चेन्नई में सोना 59460 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है.

चांदी की चमक फीकी

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी का बेंचमार्क सितंबर कॉन्ट्रैक्ट 105 रुपये की गिरावट के साथ 70,437 रुपये के भाव पर खुला. खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 88 रुपये की गिरावट के साथ 70,454 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था. इस समय इसने 70,499 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 70,358 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया. मई महीने में चांदी के वायदा भाव 78 हजार रुपये किलो को पार कर सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए थे.

Full View

Tags:    

Similar News