EPFO News: कर्मचारियों के PF खातों को लेकर केंद्र सरकार ने जारी किया निर्देश: ऐसा नहीं किया तो निष्क्रिय हो जाएगा खाता
EPFO News: श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने कंपनियों व फर्मों के लिए नया गाइड लाइन जारी किया है इसके तहत कंपनियों में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों के अलावा ऐसे श्रमिक जो EPFO कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से जुड़े सदस्यों मसलन कर्मचारियो को अपने UAN यूनिवर्सल अकाउंट नंबर को आधार नंबर से सत्यापित कराना होगा। आधार नंबर से सत्यापित ना कराने की स्थिति में बैंक अकाउंट को निष्क्रिय कर दिया जाएगा।
EPFO News: बिलासपुर। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने कंपनियों व फर्मों के लिए नया गाइड लाइन जारी किया है इसके तहत कंपनियों में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों के अलावा ऐसे श्रमिक जो EPFO कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से जुड़े सदस्यों मसलन कर्मचारियो को अपने UAN यूनिवर्सल अकाउंट नंबर को आधार नंबर से सत्यापित कराना होगा। आधार नंबर से सत्यापित ना कराने की स्थिति में बैंक अकाउंट को निष्क्रिय कर दिया जाएगा।
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देश व गाइड के अनुसार सभी UAN का ओटीपी के जरिए सत्यापन कराना होगा। इसके लिए आधार नंबर में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का उपयोग करना होगा। यूएनए के लिए आधार नंबर से लिंक करते वक्त रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही ओटीपी जनरेट होगा। रजिस्टर्ड नंबर पर ही ओटीपी जारी होगा। ओटीपी से आधार को लिंक कर सत्यापित करना होगा। यूएएन का आधार से लिंक होते ही EPFO मेंबर्स को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं का लाभ मिलना प्रारंभ हो जाएगा। आधार से यूएनए के लिंक ना होने की स्थिति में शासन की योजनाओं के लाभ से ईपीएफओ मेंबर्स वंचित रह जाएंगे।
30 नंबर तक डेडलाइन
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने कंपनी व फर्मों को निर्देशित किया है कि संस्थान में कार्यरत कर्मचारियों के लिए आधार ओटीपी के जरिए यूएएन लिंक कर लिया जाए। इसके लिए श्रम मंत्रालय ने 30 नवंबर का डेडलाइन तय कर दिया है। तय समयावधि में कंपनियों व फर्मों को अपने सभी कर्मचारियों के आधार सत्यापन की प्रक्रिया को पूरी करनी होगी।
UAN का आधार लिंक से ये होगा लाभ
0 UAN का आधार नंबर से लिंक होते ही कर्मचारियों को EPF0 के आनलाइन सेवाओं का लाभ मिलने लगेगा। मसलन अपने भविष्य निधि खाते में जमा राशि के अलावा अन्य जरुरी जानकारी आनलाइन मिलने लगेगी।
0 EPFO साइट से आसानी के साथ लागइन हो सकेगा।
0 पीएफ अकाउंट देखने के अलावा डाउनलोड करने,राशि निकालने, एडवांस के अलावा अकाउंट ट्रांसफर के लिए आनलाइन दावा करने में आसानी होगी।
0 पर्सनल जानकारी अपडेट करने के साथ ही आनलाइन जमा किए गए आवेदनों का स्टेटस भी देख सकेंगे।
0 दूसरे चरण में यह महत्वपूर्ण अपडेशन
दूसरे चरण में यूएएन की सक्रियता के लिए फेस से जुड़ी तकनीक के जरिए बायोमेट्रिक सर्टिफिकेशन तकनीक को अपनाया जाएगा।
योजना का ऐसे मिलेगा लाभ
. पहली बार नौकरी पाने वाले कर्मचारियों को 15 हजार रुपये तीन किस्तों में सीधे उनके खातों में दिया जाएगा। पात्रता के लिए उनका मासिक वेतन एक लाख रुपये तक होना चाहिए।
. विनिर्माण क्षेत्र में रोजगार सृजन पर कर्मचारी और कंपनियों व फर्मों को रोजगार के पहले चार वर्षों के दौरान अंशदान से संबंधित वित्तीय सहायता मिलेगी।