Chhattisgarh wife murder: शराब पीने से पत्नी करती थी मना, आरोपी पति ने हत्या कर शव को पलंग में छिपाया, फिर दो दिनों तक सोता रहा, ऐसे खुला राज

Crime News
Chhattisgarh wife murder रायपुर। राजधानी में पति ने पत्नी से विवाद के बाद उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद शव को दो दिनों तक पलंग के नीचे छुपाए रखा। जब तेज बदबू आने लगी तो खुद थाने पहुंचा और पत्नी की हत्या होने की मनगढ़ंत कहानी सुनाकर पुलिस को गुमराह करने लगा। घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र की है।
दरअसल, टिकरापारा के लालपुर इलाके में कीर्तन साहू अपनी पत्नी बबीता साहू के साथ रहता था। दोनों ने दूसरी शादी की थी। कीर्तन टिकरापारा थाने आज सुबह पहुंचा था। इस दौरान उसने पुलिस को बताया कि वो मजदूरी का काम करता है और बाहर गया हुआ था। घर पर जब पहुंचा तो उसकी पत्नी की किसी ने हत्या कर दी थी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो शव पलंग के अंदर था और काफी बदबू आ रही थी। संदेह के आधार पर पति से पुलिस ने मृतिका के पति से कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने पत्नी की हत्या करने की बात कबूल की। आरोपी ने बताया कि वो शराब पीने का आदि है और इसी बात को लेकर उसका आये दिन पत्नी से विवाद होता रहता था।
दो दिनों पहले भी जब वो मजदूरी कर शराब के नशे में घर लौटा तो उसका विवाद पत्नी से हुआ। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि उसने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। रात का समय था इसलिए उसने शव को ठिकाने नहीं लगाया और पलंग के नीचे रखकर सो गया। दो दिनों तक शव रखने के बाद जब काफी बदबू आने लगी तो पत्नी की हत्या की मनगढ़ंत कहानी बनाकर टिकरापारा थाने पहुंचा।
फिलहाल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ 302 के तहत अपराध दर्ज कर मामले में आगे की जांच की जा रही है।
