Chhattisgarh News: CG समूह बीमा और परिवार कल्याण निधि की ब्‍याज दर घोषित: वित्‍त विभाग ने जारी किया आदेश, देखें अब कितना मिलेगा ब्‍याज...

Chhattisgarh News: छत्‍तीसगढ़ सरकार ने राज्‍य के सरकारी कर्मचारियों के समूह बीमा योजना और परिवार कल्‍यण निधि के लिए ब्‍याज दरों का ऐलान कर दिया है। इस संबंध में वित्‍त विभाग ने आदेश जारी किया है।

Update: 2024-06-22 06:09 GMT

Chhattisgarh News: रायपुर। राज्‍य सरकार ने शासकीय कर्मचारियों के समूह बीमा और परिवार कल्‍याण निधि की नई ब्‍याज दरों का ऐलान कर दिया है। वित्‍त विभाग की तरफ से जारी आदेश के अनुसार नई दर 1 जनवरी 2024 से 31 मार्च 2024 तक के लिए जारी की गई है।

वित्‍त विभाग के अफसरों के अनुसार शासकीय कर्मचारी समूह बीमा योजना और परिवार कल्याण निधि के लिए राज्‍य सरकार की तरफ से हर तीन महीने में ब्‍याज की दरें जारी की जाती है। इससे पहले जनवरी 2024 में अक्‍टूबर 2023 से दिसंबर 2023 तक के लिए जारी की गई थी। अब जनवरी से मार्च 2024 के लिए जारी की गई है।

इस संबंध में वित्‍त विभाग से जारी आदेश में कहा गया है कि भारत सरकार वित्त मंत्रालय, व्यय विभाग ने केन्द्रीय सरकारी कर्मचारी समूह बीमा योजना, 1980 की बचत निधि पर ब्याज दर का पुनरीक्षण किया गया है। अतः राज्य शासन तदनुसार समूह बीमा योजना, 1985 की बचत निधि में जमा राशि पर तथा परिवार कल्याण निधि, 1974 के अंतर्गत जमा राशि पर 01.01.2024 से 31.03.2024 निम्नानुसार ब्याज निर्धारण करता है:--

(अ) शासकीय कर्मचारी समूह बीमा योजना, 1985

• 01.01.2024 से 31.03.2024 तक 7.1 प्रतिशत प्रतिवर्ष (तिमाही रूप से संयोजित)

(ब) परिवार कल्याण निधि, 1974

• 01.01.2024 से 31.03.2024 तक 7.1 प्रतिशत प्रतिवर्ष (तिमाही रूप से संयोजित)

Tags:    

Similar News