छत्तीसगढ़ में हुई लूट और डकैती की घटनाएं, कहीं सोने की डकैती तो कैश से भरी वैन ही लूट कर ले गए आरोपी

Update: 2023-09-19 10:02 GMT

Crime News

रायपुर। रायगढ़ में हुई 7 करोड़ की बैंक डकैती से पहले भी छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भी लूट, डकैती और चोरी की बड़ी वारदात हो चुकी है। 2004 में 14 सितंबर को रायपुर मौदहापारा थाना क्षेत्र से महज 500 मीटर के अंदर एमजी रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंदौर की शाखा में लगभग छह युवक रिवाल्वर और चाकू ले कर बैंक पहुँचे और बैंक में मौजूद सभी लोगों को घुटनों के बल बैठ जाने को कहा। घटना के दौरान बैंक में लगभग 40 लोग उपस्थित थे। आरोपियों ने बैंक कर्मी और ग्राहकों को डराया और कुछ कर्मचारियों को पीटने के बाद उनसे स्ट्राँग रुम की चाबी ले कर उसे खोला और वहां रखे 10 करोड़ रुपयों में से लगभग आधी रक़म बोरे और थैले में भर कर ले भागे थे। रायपुर में ये सबसे बड़ी डकैती थी।

अंबिकापुर मणप्पुरम गोल्ड लोन में दो करोड़ पचास लाख की लूट

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में मणप्पुरम गोल्ड लोन ऑफिस में 4 जनवरी 2017 को हुए दो करोड़ पचास लाख की लूट हुई थी। लुटेरों का तार धनबाद के लोयाबाद से जुड़ा था। अम्बिकापुर में मणप्पुरम गोल्ड लोन ऑफिस में पांच हथियारबंद डैकतों ने कर्मियों को बंधक बनाकर बारह किलो सोने का आभूषण, जिसकी कीमत दो करोड़ पचास लाख आंकी गई, और एक लाख रुपये नकद लूट लिये। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस सिलसिले में पांच लोगों की पहचान की गई थी। बाद में इस मामले में धनबाद पुलिस ने अजित चौहान और नियंतानंद पांडेय नाम के दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

बेमेतरा में 2019 को कैशवैन से 1.64 करोड़ लूट

बेमेतरा में 5 अक्टूबर 2019 को चार हथियारबंद लुटेरों ने एक एटीएम में रूपये डालने जा रहे एक वाहन से 1.64 करोड़ रुपये लूट लिये थे। पुलिस में दी शिकायत में वैन के सुरक्षा गार्ड ने बताया कि टायर फटने के बाद चालक टायर बदल रहा था तभी नकाबपोश चार लोग एक कार से वहां पहुंचे और बंदूक का भय दिखाकर उन्हें वाहन का ताला खोलने को कहा। इसके बाद 1.64 करोड़ रुपये वाला बक्सा लेकर फरार हो गये थे। आरोपियों ने सुरक्षा गार्ड की बंदूक भी अपने साथ ले गये थे। उन्होंने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की और इलाके में कई जगहों पर नाकेबंदी की। पुलिस की चेकिंग से डर कर लुटेरे बघुल गांव में अपनी कार छोड़ गये और वे भागने की फिराक में ही थे, तभी कुछ ग्रामीणों ने उन्हें देख लिया और उनका पीछा किया। इनमें से तीन को पकड़ लिया गया था। साथ ही रूपये सहित बक्सा बरामद भी किया गया था।

27 जून 2023 में दो करोड़ की ठगी

दुर्ग के पारख कॉम्प्लेक्स में चावल कारोबारी विनीत गुप्ता के ऑफिस में 27 जून की दोपहर एक स्कॉर्पियो से छह लोग पहुंचे थे। ऑफिस में घुसते ही आरोपियों ने ऑफिस का दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद कारोबारी को टैक्स चोरी का डर दिखाकर ऑफिस की तलाशी ली और लॉकर में रखे दो करोड़ रुपयों से भरा बैग लेकर कारोबारी को साथ लेकर उसी गाड़ी से भागे थे। घटना के बाद से पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों के साथ गाड़ी को भी जब्त किया था। दुर्ग पुलिस ने गैंग के 7 आरोपियों को मुंबई से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने लगभग 85 लाख रुपए कैश रिकवर किया था। 

24 जून 2023 में डकैती

कोरबा के एमपी नगर में 24 जून की रात 8 बजे घर घुसकर बुजुर्ग महिला को बंधक बना डकैती की गई थी। मामले में प्रार्थी पक्ष के भांजे ने ही आईपीएल सट्टा में रकम हार जाने पर कर्जा होने के चलते अपने साथियों के साथ मिलकर अपने मामा के घर डकैती की योजना बनाई थी और अपनी नानी को बंधक बनवा डकैती डलवाई थी। पुलिस ने आरोपी भांजे व एक साथी को गिरफ्तार कर लूट का माल जब्त किया था। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का था।

17 जून 2023 को जांजगीर में लूट

छत्तीसगढ़ के जांजगीर में 17 जून शनिवार की देर रात शिक्षक के घर घुसे पांच नकाबपोश डकैतों ने हथियार के दम पर 8 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया था। घटना अकलतरा थाना क्षेत्र से 500 मीटर की दूरी में वार्ड पांच में रहने वाले शिक्षक किशोर देवांगन के घर हुई थी। किशोर देवांगन और उनका भाई राजू देवांगन की जॉइंट फैमली है। शनिवार की देर रात जब पूरा परिवार सोया हुआ था। इस दौरान पांच नकाबपोश डकैत तीन दरवाजे को तोड़कर घर के अंदर घुसे। बदमाशों के हाथों में धारदार हथियार थे। मकान के ग्राउंड फ़्लोर में जाकर के सो रही शिक्षक की मां से आरोपियों ने मारपीट की। और चाकू की नोक पर अलमारी में रखी नगदी व ज्वेलरी लेकर फरार हो गए थे।

बलौदाबाजार में टैंट व्यापारी के घर डकैती

बलौदाबाजार 17 दिसम्बर 2021 में बलौदा थाना क्षेत्र के भाठागांव में ये डकैती हुई थी। पीड़ित संतोष कौशले एक टैंट व्यापारी है। शुक्रवार की रात में एक कार्यक्रम में टैंट का काम करके संतोष अपने घर लौटा था। परिवार के साथ खाना खाने के बाद सभी अपने-अपने कमरे में सोने के लिए चले गए थे। रात करीब डेढ़ बजे के बीच कुछ लोग उनके घर का गेट खटखटाने लगे। आवाज सुनकर जब संतोष ने खिड़की खोली तो एक व्यक्ति उस पर कट्टा तान दिया और दरवाजे को खोलने कहा। दरवाजा खोलने के बाद नकाबपोश पांच आरोपी अंदर आये, सभी वे हाथों में कट्टा और चाकू था। आरोपियों में घर में मौजूद महिलाओं पर कट्टा चाकू अड़ाकर जान से मारने की धमकी दी और घर में रखे अलमारी के बारे में पूछने लगे। इनमे से दो डकैत अलमारी की चाबी छीनकर उसमें रखा 5 लाख 29 हजार और सोने चांदी के जेवरात अपने पास रख लिए। इसके बाद महिलाओं को उनके पहने हुए जेवरात भी मांग लिए। साथ ही किसी को बताने पर पूरे परिवार को गोली मारने की धमकी भी दी। डकैत की इस घटना को अंजाम देने के बाद सीसीटीवी कैमरे का पीवीआर भी अपने साथ ले गए।

CG News-सबसे बड़ी डकैतीः रायगढ़ में 7 करोड़ की बैंक डकैती, मैनेजर को किया जख्मी, करेंसी चेस्ट से 7 करो़ड ले उड़े

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला मुख्यालय स्थित प्रायवेट बैंक में आज सुबह सात करोड़ की डकैती हो गई। बैंक खुलते ही कार में डकैत पहुंचे और चाकू के बल पर मैनेजर समेत स्टाफ को बंधक बना लिया। ब्रांच मैनेजर ने इसका विरोध किया तो उसे चाकू मारकर जख्मी कर दिया। छत्तीसगढ़ की यह सबसे बड़ी डकैती बताई जा रही है। इससे पहले कभी भी ऐसी घटना सूबे में नहीं हुई। पढ़ें पूरी खबर...

Full View


Tags:    

Similar News