Chhattisgarh BJP ब्रेकिंग न्‍यूज: पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्‍त्री के पोते को छत्‍तीसगढ़ में मिली बड़ी जिम्‍मेदारी

Chhattisgarh BJP छत्‍तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा पूरी ताकत झोंकने की तैयारी में है। पार्टी की तरफ दूसरे राज्‍यों के नेताओं को भी यहां बड़ी जिम्‍मेदारी दी जा रही है।

Update: 2023-08-22 13:48 GMT
Chhattisgarh BJP ब्रेकिंग न्‍यूज: पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्‍त्री के पोते को छत्‍तीसगढ़ में मिली बड़ी जिम्‍मेदारी
  • whatsapp icon

Chhattisgarh BJP रायपुर। उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री सिध्दार्थ नाथ सिंह को भाजपा केन्द्रीय नेतृत्व ने विधानसभा चुनाव के नाते छत्तीसगढ़ मीडिया व प्रचार-प्रसार विभाग के प्रभारी दायित्व दिया है। वे भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में मीडिया विभाग के पदाधिकारी व सदस्यों से परिचयात्मक बैठक ली। इस दौरान विधानसभा चुनाव को लेकर मीडिया विभाग के कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा हुई। पूर्व मंत्री सिध्दार्थनाथ सिंह भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के नाती (बेटी के बेटे) है। इससे पूर्व राष्ट्रीय मंत्री व राष्ट्रीय प्रवक्ता भाजपा तथा पूर्व प्रदेश प्रभारी आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल का दायित्व निभा चुके। चुनाव के दौरान गुजरात, कर्नाटक के मीडिया प्रभारी रहे। इस दौरान विधानसभा चुनाव प्रदेश मीडिया समिति संयोजक रसिक परमार, मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, सह मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल, सह संयोजक केदार गुप्ता, पंकज झा, हेमंत पाणीग्रही उपस्थित थे।

Full View

Tags:    

Similar News