CG Raipur News: चोरी करने वाली चार महिला सहित छह गिरफ्तार, तीन बड़ी चोरी की घटना को ऐसे दिए थे अंजाम...

Update: 2023-11-25 11:52 GMT

रायपुर। राजधानी पुलिस ने शहर में हो रही लगातार चोरी के मामले में चार महिला और दो आरोपी को पकड़ा है। आरोपियों ने शहर के कोतवाली, माना और मौदहापारा इलाके में लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिये थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात, नगदी सहित अन्य सामान जब्त किया है

पहला मामला शैलेन्द्र नगर थाना क्षेत्र का है। पीड़ितनरेन्द्र कुमार जैन ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वो शैलेन्द्र नगर रायपुर में रहता है और रियल स्टेट का कार्य करता है। 14 नवम्बर को शाम 4 बजे अपने परिवार के साथ घर में ताला लगाकर पिकनिक गया था। 16 नवंबर की रात करीबन 02.00 बजे प्रार्थी जब घर वापस आया तो देखा की उसके घर का ताला टूटा हुआ था। कमरे के अंदर अलमारी में रखा सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम गायब थे। कोतवाली थाना में अपराध क्रमांक 452/23 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई।

क्राइम और थाना पुलिस की टीम कार्रवाई करते हुए आसपास के सीसीटीवी और संदेहियों से पूछताछ की गई। इसी दौरान आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मिली और आरोपी की पहचान सुनील सोना उर्फ बिलवा के रूप में की गई। सुनील सोना उर्फ बिलवा शातिर चोर है, जो पूर्व में भी रायपुर में चोरी की दर्जनों घटनाओं को अंजाम दे चुका है। आरोपी का लोकेशन बलांगीर (उड़ीसा) के सिंदेकला में होना पाया गया। पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी को उड़ीसा से पकड़ा गया। सूरज सोना से पूछताछ करने पर सूरज सोना द्वारा अपने पिता सुनील सोना उर्फ बिलवा तथा कबीर नगर रायपुर निवासी संजय चौहान के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया।

पूछताछ में आरोपी सूरज सोना ने बताया कि मकान की रेकी के बाद घटना को अंजाम दिए थे। चोरी की नगदी रकम व सोना चांदी के जेवरात के कुछ हिस्से को सूरज सोना व उसका पिता सुनील सोना उर्फ बिलवा अपनी पत्नी के साथ घर में रखा हुआ था। चोरी की घटना के बाद तीनों नगदी रकम व सोना चांदी के जेवरात को लेकर उडीसा आ गये थे। 

पुलिस ने आरोपी सूरज सोना, महिला आरोपी पूनम सोना एवं पूजा कुम्हार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की नगदी रकम 1,65,000 रूपये, 522 ग्राम सोने के जेवरात, 3 किलो 341 ग्राम चांदी व बैंक खाते में चोरी के जमा रकम 1,00,000 रूपये लगभग 35,78,332 को जब्त किया गया है। प्रकरण में संलिप्त आरोपी सुनील सोना उर्फ बिलवा, संजय चौहान तथा मोहन सराफ फरार है, जिनकी तलाशी की जा रही है।

दूसरा मामला थाना माना क्षेत्रांतर्गत सिद्धी विनायक कालोनी का है। सिद्धी विनायक कालोनी निवासी सुरेन्द्र साहू ने थाना माना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वो जमीन खरीदी-बिक्री का काम करता है। 17 नवंबर की शाम करीबन 6ः30 बजे प्रार्थी अपने घर में ताला लगाकर परिवार के साथ घुमने गया था। शाम को वापस घर आकर मेन गेट का ताला खोलकर अंदर देखा तो सारा सामान जमीन पर बिखरा हुआ था। आलमारी का दरवाजा भी टूटा हुआ था तथा बेडरूम के खिड़की का रॉड भी टूटा हुआ था। आलमारी में रखा ट्राली बैग जिसमें नगदी रकम, सोने चांदी के जेवरात गायब थे। थाना माना में अपराध क्रमांक 354/23 धारा 457, 380 भादवि. पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई।

माना पुलिस और क्राइम की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए बाहरी गिरोह को फोकस किया। मुखबीर भी लगाये और सीसीटीव्ही फूटेजों का बारीकी से अवलोकन किया। इसी बीच पुलिस टीम को घटना में संलिप्त अज्ञात आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मिली। पुलिस को पता चला कि चोरी में शामिल आरोपी पश्चिम बंगाल के जिला दक्षिण 24 परगना स्थित ग्राम बांसरा में छुपे हुए है। पुलिस की संयुक्त टीम ने पश्चिम बंगाल से महिला आरोपी यास्मीन बीबी एवं फातिमा बीबी को पकड़ा।

पूछताछ में दोनों महिला आरोपी द्वारा आरोपी अबु तालेब मोल्ला एवं असलम शेख के साथ मिलकर चोरी करने की बात स्वीकार की। दोनों महिला आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 3,50,000 रूपये, चांदी की 1 जोड़ी पायल, ट्राली बैग तथा घटना में प्रयुक्त 2 नग मोबाईल फोन जब्त किया गया।

तीसरा मामला थाना मौदहापारा के जयराम काम्पलेक्स स्थित पदमावती ज्वेलरी शॉप का है। पीड़ित भावेश जैन ने थाना मौदहापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वो गुरूद्वारा के सामने स्टेशन रोड मोहन नगर दुर्ग में रहता है। रायपुर स्थित जयराम कॉम्पलेक्स शॉप नंबर 40 में पदमावती ज्वेलरी (इम्युटेशन ज्वेलरी) के नाम से उसकी दुकान है। 9 नवम्बर की रात करीबन 9.15 बजे प्रार्थी अपनी ज्वेलरी दुकान बंद कर घर चला गया था। अगले दिन सुबह 11 बजे अपनी ज्वेलरी दुकान का ताला खोलकर देखा कि दुकान का पूरा सामान बिखरा हुआ था। साथ ही ज्वेलरी हार सेट करीबन 150 पीस, इयरिंग करीबन 40 पीस, बैंगल करीबन 100 पीस तथा एक मोबाईल फोन गायब था। चोरों ने दुकान के विन्डो एसी का ग्रील काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिए थे। 

पुलिस की टीम ने चोरी के मामले को गंभीरता से लिया और घटनास्थल में लगे सारे सीसीटीव्ही फुटेजों को खंगाला। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी भाठागांव टिकरापारा निवासी राधेश्याम नाग के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मिली।आरोपी को पकड़ा गया और उससे कड़ाई से पूछताछ की गई। आरोपी राधेश्याम नाग द्वारा अपने साथी अम्बिकापुर निवासी अकरम अंसारी के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देना बताया।

पुलिस ने आरोपी राधेश्याम के कब्जे से आर्टिफिशियल ज्वेलरी कीमती 30,000 रूपये जब्त किया गया। दूसरा आरोपी अकरम अंसारी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।


Tags:    

Similar News