ब्रेकिंग न्यूज: क्रिकेटर ऋषभ पंत एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल, डिवाइडर से टकराई गाड़ी
रायपुर। क्रिकेटर ऋषभ पंत की गाड़ी का उत्तराखंड में भीषण एक्सीडेंट हुआ है। उनकी कार बेकाबू होकर डिवाइ़डर से जा टकराई। जिसके बाद उन्हें गंभीर रुप से चोटें आई हैं। ऋषभ पंत कार से उत्तराखंड जा रहे थे। रूड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के समीप मोड पर उनकी कार अनियंत्रित होकर रेलिंग से जा टकराई, जिसके बाद कार में आग लग गई और कार पलट गई। बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया गया। पंत को प्रारंभिक इलाज के लिए देहरादून के अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें दिल्ली भेजा गया है। उनके चेहरे, सिर और पीठ समेत कई जगह गंभीर चोटें आई हैं। डॉक्टरों का कहना है कि उनका प्लास्टिक सर्जरी भी की जाएगी।