राजधानी में नारकोटिक्स सेल की बड़ी करवाई, दो अन्तर्राज्यीय तस्कर सहित चार गिरफ्तार...ब्राउन शुगर, भारी मात्रा में गांजा, नशीली टेबलेट और चरस बरामद...
रायपुर 21 फरवरी 2022। राजधानी में नारकोटिक्स सेल के गठन के बाद टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है। रायपुर पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ बड़ी मात्रा में नशीली टेबलेट के साथ दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस मामले का खुलासा आज रायपुर आईजी आनंद छाबड़ा और एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने किया है। दरअसल रविवार को नारकोटिक्स सेल को सूचना मिली थी कि, तीन संदिग्ध युवक मोटरसाइकिल में राजातालाब स्थित लोट्स हॉस्पिटल के सुनसान रास्ते पर है और नशे का सामान रखकर उसे खपाने के लिए ग्राहक ढूंढ रहे हैं। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए सायबर सेल और नारकोटिक्स सेल की टीम ने मौके पर पहुंचकर तीनों संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की गई।
पूछताछ में दोनों पुलिस को गुमराह करते रहे। पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से रखे बैग में चरस, गांजा और नशीली टेबलेट बरामद किया गया। जब्त माल की कीमत 3 लाख 15 हजार के करीब है। गिरफ्तार आरोपियों में राजातालाब निवासी तौकीर अहमद 30 वर्ष, शेख महबूब उड़ीसा कोटा 28 वर्ष और रवि नारायण 30 वर्ष उड़ीसा को गिरफ्तार किया गया है। वहीं इसी तरह के एक अन्य मामले नारकोटिक्स सेल को सूचना मिली थी कि, महासमुंद की ओर से एक कार में ड्रग्स, नशीली टेबलेट और गांजा लेकर रायपुर की ओर आ रहा है। इस सूचना के बाद पुलिस ने कार का पीछा कर रुकवाया और तलाशी ली गई तो ब्राउन शुगर और टेबलेट बरामद की गई। पकड़े गए आरोपी का नाम महेंद्र पटेल महासमुंद बसना है। ये दोनों कार्रवाई रायपुर सायबर औऱ नारकोटिक्स सेल के एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी, सीएसपी विश्वदीपक के नेतृत्व में की गई।