Ayushman Card News : छत्तीसगढ़ में आयुष्मान कार्ड से कैशलेस इलाज बंद, अब गरीबों का कैसे होगा इलाज, कहीं IMA और सरकार के बीच घुट न जाये स्वास्थ्य का दम
Ayushman Card News : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने घोषणा की है कि 1 सितंबर 2025 से प्रदेश के प्राइवेट अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड के माध्यम से कैशलेस इलाज की सुविधा रोक दी जाएगी।
Ayushman Card in chattisgarh : अगर सरकार सही वक्त पर फैसला नहीं लेती है तो छत्तीसगढ़ के गरीब जनता को इलाज के लिए दो-चार होना पड़ेगा. साथ ही निहायती जरुरी स्वास्थ्य सेवाओं से महरूम होना भी पड़ सकता है, क्योंकि छत्तीसगढ़ में आयुष्मान कार्ड से कैशलेस इलाज की सुविधा जल्द ही बंद हो सकती है।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने घोषणा की है कि 1 सितंबर 2025 से प्रदेश के प्राइवेट अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड के माध्यम से कैशलेस इलाज की सुविधा रोक दी जाएगी। इस फैसले का सबसे बड़ा प्रभाव उन गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों पर होगा, जो आयुष्मान कार्ड के माध्यम से इलाज करवाते हैं। कई मरीज इस योजना पर निर्भर हैं और उन्हें अब अस्पताल में कैशलेस सुविधा न मिलने के कारण सीधे भुगतान करना पड़ सकता है।
IMA ने बताया कि यह फैसला लंबे समय से अस्पतालों को योजना के तहत इलाज का भुगतान नहीं मिलने के कारण लिया गया है। संगठन के अनुसार, लगभग छह महीने से अस्पतालों को आयुष्मान योजना के तहत किए गए इलाज का भुगतान नहीं मिला है। इस कारण अब प्राइवेट अस्पताल कैशलेस सेवा जारी रखने में असमर्थ हैं। IMA का कहना है कि बिना भुगतान के यह सेवा वित्तीय रूप से संचालित नहीं की जा सकती। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, राज्य सरकार जल्द ही IMA के साथ बैठक कर समाधान निकालने की प्रक्रिया शुरू करेगी। राज्य सरकार का दावा है कि 2025 तक का पूरा भुगतान कर दिया गया. लेकिन IMA निजी अस्पतालों का दावा 350 करोड़ का भुगतान बकाया है, 6 माह से भुगतान बंद है. नियमित भुगतान का सिस्टम नहीं बन पाया है.
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि अगर इस समस्या का शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो राज्य में गरीब मरीजों के लिए इलाज की पहुंच पर गंभीर असर पड़ सकता है। वहीं, प्राइवेट अस्पतालों की आर्थिक स्थिति भी योजना के नियमित भुगतान न मिलने के कारण प्रभावित हो रही है।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि निजी अस्पतालों को 1 सितंबर का इंतजार नहीं करना होगा. 1 सितंबर से पहले निजी अस्पतालों को पेमेंट कर देंगे. निजी अस्पतालों को जुलाई तक का पेमेंट 2-3 दिन के भीतर कर दिया जाएगा.