हवाई सेवा-बिलासपुर, अंबिकापुर, जगदलपुर में 72 सीटर विमान उतरने का रास्ता साफ, सीएम ने किया आटोमेटेड एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर बनाने का ऐलान, बैकुंठपुर में हवाई पट्टी भी

Update: 2020-03-03 08:43 GMT

NPG.NEWS
रायपुर, 3 मार्च 2020। बिलासपुर, अंबिकापुर और जगदलपुर में मंझोले याने 72 सीटर विमानों की उतरने का रास्ता साफ हो गया है। एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया के अफसरों ने इन तीनों एयरपोर्ट का जायजा लेने के बाद कहा था कि राज्य सरकार अगर आटोमेटेड एयर टै्रफिक कंट्रोल टावर बनवा दे, तो इन तीनों हवाई अड्डों से विमानों की आवाजाही शुरू हो सकती है।
बिलासपुर के कई कांग्रेस नेताओं ने इसके बाद सीएम भूपेश बघेल से आग्रह किया था कि आटोमेटड कंट्रोल टावर सरकार बनवा दे।
मुख्यमंत्री ने आज बजट में बिलासपुर के साथ ही अंबिकापुर और जगदलपुर में भी आटोमेटेड कंट्रोल टावर बनाने की घोषणा की। इसके लिए उन्होंने सात करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। इसके साथ ही उन्होंने बैकुंठपुर में हवाई पट्टी बनाने की भी घोषणा की। उन्होंने इसके लिए एक करोड़ की राशि रखा है।
बहरहाल, बिलासपुर, अंबिकापुर और जगदलपुर एयरपोर्ट पर आटोमेटेड एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर बन जाने से 72 सीटर विमानों का उतरना शुरू हो जाएगा। अभी इन तीनों विमानतलों पर 22 सीटर तक विमान ही उतर सकते हैं। और, इतनी कम क्षमता का विमान चलाने में प्रायवेट कंपनियां रुचि नहीं लेती। क्योंकि, उन्हें कम यात्रियों के चलते उन्हें फायदा नहीं होता। यही वजह है कि जगदलपुर से विमान सेवा चालू हो जाने के बाद भी बंद हो गया। राज्य बनने के पहले बिलासपुर से 17 सीटर वायुदूत सेवा चली थी। लेकिन, दो-चार दिन बाद ही वह बंद हो गई।

Tags:    

Similar News