एक्सीडेंट- चार की मौत: छत्तीगढ़ में हुये अलग-अलग हादसों में शिक्षक सहित चार लोगों की मौत, दो गंभीर….

Update: 2021-09-29 07:19 GMT
एक्सीडेंट- चार की मौत: छत्तीगढ़ में हुये अलग-अलग हादसों में शिक्षक सहित चार लोगों की मौत, दो गंभीर….
  • whatsapp icon

महासमुंद 29 सितंबर 2021। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और महासमुंद में हुए सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई है। दोनों जगहों में हुए हादसे अब से कुछ देर पहले के बताये जा रहे है। पहला हादसा महासमुंद जिले के झलप थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक झलप निवासी शिक्षक घनश्याम पटेल 46 वर्ष अपने दोस्त के साथ बाइक में सवार हो कर झलप अपने घर आ रहा था। इस दौरान आयान बाजाज शो रूम के पास सामने से आ रही बाइक के साथ जोरदार टक्कर हो गई।

हादसे में शिक्षक और उसका साथी लोहे के खंभे में टकरा गये। वहीं दूसरी बाइक में सवार पिथौरा निवासी पीताम्बर ध्रुव भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी मौके पर ही कुछ देर बाद मौत हो गई। जबकि गंभीर हालत में घायल शिक्षक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां पर इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई है।

वहीं एक अन्य मामले में बीजापुर जिले के जांगला थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई है। हादसे में पिकअप सवार दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

मृतकों में गणपत कश्यप 25 वर्ष, श्यामलाल कुर्रे 25 वर्ष निवासी जगदलपुर शामिल है। साथ ही घायल दो युवकों को जगदलपुर मेडिकल काॅलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

 

Similar News