20 मौत, 1817 नये मरीज: त्योहारी सीजन में मौत के आंकड़ों ने बजायी खतरे की घंटी….देखिये प्रदेश में कोरोना के कहाँ कितने मिले नये मरीज, कहाँ कितनी हुई मौत…रायगढ़ में मौत के सबसे तेज़ आंकड़े

Update: 2020-11-12 13:09 GMT

रायपुर 13 नवंबर 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत के आंकड़े कम हो ही नहीं रहे है। आज भी प्रदेश में 20 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में अब कुल मौत का आंकड़ा 2527 हो गया। आज मिले मरीजों की संख्या 1817 रही है, वही 1709 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य भी हुए है। अब प्रदेश में कुल एक्टिव केस 20061 हो गया।

जिलेवार आंकड़े को देखे तो रायगढ़ में सर्वाधिक 215 नये मरीज मिले हैं। इधर जांजगीर में 169, रायपुर में 155 नये केस आये हैं। राजनांदगांव में 125, बालोद 123, कोरबा 123 और बिलासपुर में 126 नये मरीज मिले हैं।
अन्य जिलों में दुर्ग में 82, बेमेतरा 91, कवर्धा 28, धमतरी 66, बलौदाबाजार 94, महासमुंद 34, गरियाबांद 53, मुंगेली 36, सरगुजा 36, कोरिया 30, सूरजपुर 29, बलरामपुर 26, जशपुर 25, बस्तर 36, कोंडागांव 31, दंतेवाड़ा 44, कांकेर 34, बीजापुर 15 नये मरीज मिले हैं।

20 मौत की बात करे तो रायगढ़ और रायपुर में 3-3 लोगों की मौत हुई है, वही गरियाबंद, दुर्ग, और जांजगीर में 2-2लोगों की मौत हुई है। बलौदाबाजार, महासमुंद, बेमेतरा, राजनांदगांव, सरगुजा, बिलासपुर, कोरबा में 1-1 लोगों की मौत हुई है।

Tags:    

Similar News