Patna DM Slap News: कलेक्टर ने छात्र को जड़ा जोरदार थप्पड़, शिकायत दिल्ली तक पहुंची, जानिए पूरा मामला
Patna DM Slap News:
Patna DM Slap News: राजस्थान के एसडीएम काण्ड के बाद अब बिहार से थप्पड़कांड का मामला सामने आया है. जो बिहार से लेकर देशभर में गूंज साफ सुनाई दे रही है. दरअसल, पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह(DM Dr. Chandrashekhar Singh) ने विरोध प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी परीक्षार्थियों में एक छात्र को थप्पड़ मार दिया. यह मामला राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) तक पहुंच गया है.
क्या है मामला
दरअसल, शुक्रवार को बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा आयोजित 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया था. बिहार के 912 केंद्रों और राजधानी पटना में 60 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन हुआ था. परीक्षा का आयोजन दोपहर 12 बजे से दो बजे तक किया गया था. लेकिन इसी बीच पटना के अगमकुआं थानाक्षेत्र के कुम्हरार स्थित बापू एग्जाम सेंटर में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया.
बीपीएससी अभ्यर्थियों ने कर रहे थे प्रदर्शन
अभ्यर्थियों ने प्रश्न पत्र देरी से देने का आरोप लगाया. अभ्यर्थियों का कहना था साढ़े बारह बजे पेपर दे दिया गया. जिसे लेकर कुछ अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र और ओएमआर शीट लेकर बाहर आ गए. फिर विरोध प्रदर्शन करने लगे. उन्होंने प्रश्न पत्र भी फाड़ दिए. वहीँ कई छात्रों ने प्रश्न पत्र लीक होने का आरोप लगाते हुए परीक्षा शुरू होने से पहले ही हंगामा करने लगे. छात्रों ने आरोप लगाया प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जिसके बाद जमकर बवाल हुआ.
बडी संख्या में अभ्यर्थियों ने अपना विरोध प्रदर्शन करने लगे. कुछ प्रदर्शनकारी बापू परीक्षा केंद्र के बाहर इकट्ठा हो गए और उन्होंने यातायात बंद कर दिया. अभ्यर्थियों को समझाने की कोशिश की गयी लेकिन वो नहीं माने. जिसे रोकने के लिए पुलिस प्रशासन की तरफ से लाठीचार्ज किया गया. सूचना मिलते ही पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक पटना भी केंद्र पर पहुंचे भीड़ को समझाने की कोशिश की गयी. सूचना मिलते ही जिलाधिकारी पटना और वरीय पुलिस अधीक्षक पटना भी केंद्र पर पहुंचे.
डीएम साहब ने मारा थप्पड़
इसी बीच डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने गुस्से में एक अभ्यर्थी को थप्पड़ मार दिया. थप्पड़ कांड के बाद वहां खड़े पुलिसकर्मी उस छात्र को पकड़कर अपने साथ ले गए. इस थप्पड़ कांड का वीडियो भी सामने आया है. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वही इस थप्पड़ कांड से देशभर हड़कंप मच गया है. डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह पर लगातार सवाल उठाये जा रहे हैं.
NHRC में शिकायत दर्ज
यह मामला अब नेशनल ह्यूमन राइट कमीशन (NHRC) तक पहुंच गया है. डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह की राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से शिकायत की गयी हैं. बिहार के ही रहने वाले वकील ब्रजेश सिंह ने डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह के खिलाफ NHRC में शिकायत दर्ज कराई है. इससे डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती है.
डीएम ने क्या कहा..
वहीँ इस मामले में डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बयान सामने आया है. डीएम का कहना है, अभ्यार्थी समझाने के बावजूद विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. बापू परीक्षा केंद्र के बाहर रोड जाम कर दिया था. इसी बीच बापू परीक्षा केंद्र के अतिरिक्त अधीक्षक राम इकबाल सिंह को दिल का दौरा पड़ा लेकिन रोड जाम के चलते एम्बुलेंस फंस गई. राम इकबाल सिंह को देर से अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. एक महिला परीक्षार्थी भी बेहोश हो गई थी. जिसे एम्बुलेंस से अस्पताल भेजने का प्रयास किया जा रहा था, अस्पताल पहुंचने पर उसकी स्थिति में सुधार हुआ है. व्यवस्था नियंत्रण में करने के लिए ऐसा करना पड़ा. किसी को थप्पड़ मारकर आहत करने का कोई इरादा नहीं था. अफवाह फैला कर व्यवस्था को भंग करने वालों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जिला प्रशासन इस घटना पर उचित कार्रवाई के लिए बीपीएससी को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा.
रोहिणी आचार्य सरकार पर निशाना साधा
दूसरी तरफ इस थप्पड़कांड से राजनीती माहौल भी गरमा गया है. राष्ट्रीय जनता दल की नेता रोहिणी आचार्य ने सरकार को घेरा है. रोहिणी आचार्य ने एक्स हैंडल पर लिखा, "नीतीश कुमार जी का शासनकाल बेलगाम - बददिमाग अफसरशाही व् अफसरों के लिए तो जाना ही जाता है , मगर अब तो नीतीश कुमार जी के पसंदीदा - चहेते अफसर - अधिकारी बिहार की जनता व् युवाओं के साथ बदसलूकी पर उतर आए हैं .. बीपीएससी अभ्यर्थी पर पटना के जिलाधिकारी महोदय के द्वारा थप्पड़ चलाया जाना सरासर गुंडागर्दी की श्रेणी में आता है .. मुख्यमंत्री होने के नाते नीतीश कुमार जी को ये बताना चाहिए कि उनके अधिकारी को थप्पड़ चलाने का अधिकार किस रूल - बुक की तहत हासिल है ? मुख्यमंत्री जी आपके अधिकारी के द्वारा चलाया गया ये थप्पड़ महज एक अभ्यर्थी विशेष पर नहीं अपितु पूरे बिहार के युवाओं पर चलाया गया थप्पड़ और उनका किया गया अपमान है. इस विवेकहीन अधिकारी पर तत्क्षण कार्रवाई किए जाने की जरूरत है
मुख्यमंत्री जी आप और आपके अधिकारी परीक्षाओं - प्रतियोगी परीक्षाओं व् नियुक्तियों / बहालियों में निरंतर जारी फर्जीवाड़ों को रोक पाने में पूरी तरह से विफल व् लाचार साबित हो रहे हैं और अपनी विफलता , अपनी सरकार की नाकामी, अपने शासन में व्याप्त भ्रष्टाचार की खीज कभी लाठी - डंडे चलवा कर तो कभी थप्पड़ चला कर निकाल रहे हैं ?