
मुंबई 10 अप्रैल 2020. बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन भी रोजाना 2000 खाने के पैकेट्स का वितरण कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन ऑल इंडिया फिल्म एम्पलाई कंफेडेरशन से जुड़े दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों के एक लाख परिवारों को महीने भर का राशन दे रहे हैं। इस बात की जानकारी देते हुए अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा है, ‘2000 खाने के पैकेट्स लंच और डिनर के लिए शहर की अलग-अलग जगहों पर हर रोज बांटे जा रहे हैं। 3000 बड़े बैग्स को पहुंचाने का काम शुरू हो चुका है। इससे लगभग 12000 लोगों का पेट भरेगा।’
मुंबई में जिन जगहों पर ये राशन बांटा जा रहा है उसकी जानकारी देते हुए अमिताभ ने लिखा है, ‘हाजी अली दरगाह, माहिम दरगाह, बाबुलनाथ मंदिर, बांद्रा के स्लम और उत्तरी मुंबई के कुछ और स्लमों में रहने वाले लोगों की मदद की जा रही है।’ उन्होंने ये भी बताया कि इस सामान को पहुंचाना बहुत ही मेहनत का काम था।
अमिताभ ने बताया है कि लॉकडाउन की वजह से घरों से निकलना गैर-कानूनी माना जा रहा है। उन्होंने खाने के बैग्स तैयार कर लिए हैं, लेकिन उन्हें एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने में दिक्कत हो रही है। उन्होंने कहा, ‘वाहन आवश्यक पैकेट के 50 से 60 बैग ले जा सकता है, तो तीन हजार पैकेज को ले जाने के लिए अन्य वाहन की जरूरत होगी। समस्या वाहन नहीं, बल्कि एक स्थान से दूसरे स्थान पर आने जाने की है।’
अमिताभ ने लिखा है कि पैकेट बांटने वाले वालंटियर्स मुश्किल समय में भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वो ध्यान रख रहे हैं कि सबकुछ ठीक से हो। ये काफी मुश्किल भरा काम है। उन्होंने बताया कि लाइनें दिन प्रतिदिन लंबी होती जा रही हैं।