Begin typing your search above and press return to search.

कोयला उत्पादन के साथ ही आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित पर्यावरण देना भी हमारी जिम्मेदारी-एसईसीएल सीएमडी

कोयला उत्पादन के साथ ही आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित पर्यावरण देना भी हमारी जिम्मेदारी-एसईसीएल सीएमडी
X
By NPG News

एसईसीएल मुख्यालय में मनाया गया पर्यावरण दिवस, मुख्यालय परिसर में लगाए गए पौधे

बिलासपुर, 5 जून 2020। एसईसीएल मुख्यालय प्रशासनिक भवन में विश्व पर्यावरण दिवस अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री ए.पी. पण्डा के मुख्य आतिथ्य, निदेश क (कार्मिक) डाॅ. आर.एस. झा, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री बी.पी. शर्मा, निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री आर.के निगम, निदेशक तकनीकी (योजना, परियोजना) श्री एम.के. प्रसाद, निदेशक (वित्त) श्री एस.एम. चैधरी, महाप्रबंधक (पर्यावरण) श्री जी.एस. तोपाजी, महाप्रबंधक (कार्मिक, प्रशासन) श्री ए.के. सक्सेना, विभिन्न विभागाध्यक्षों, अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति में कोविड 19 के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एवं समस्त उपस्थितों द्वारा मास्क पहन कर मनाया गया। प्रारंभ में मुख्य अतिथि द्वारा पर्यावरण ध्वज फहराया गया उपरांत कोलइण्डिया काॅरपोरेट गीत बजाया गया।
अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री ए.पी. पण्डा ने एसईसीएल द्वारा पर्यावरण संवर्धन हेतु किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि देश की मांग अनुसार हम कोयला उत्पादन करते हैं, साथ ही हमारी जिम्मेदारी यह भी है कि हम प्रकृति का सन्तुलन बनाए रखने के लिए पौधों का रोपण व उनका संवर्धन करें। आने वाले पीढ़ी को स्वच्छ, सुरक्षित पर्यावरण देने की जिम्मेदारी हमारी है। जीवन को शारीरिक एवं मानसिक रूप से सुदृढ़ बनाए रखने के लिए पर्यावरण संरक्षण अत्यावष्यक है, इस दिशा में प्रत्येक व्यक्ति को पुरजोर प्रयास करना चाहिए।
निदेशक तकनीकी (योजना, परियोजना) श्री एम.के. प्रसाद ने कोलइण्डिया चेयरमेन श्री प्रमोद अग्रवाल के संदेश का पठन किया। प्रतिज्ञा का पठन अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री ए.पी. पण्डा ने किया जिसे उपस्थितों ने दोहराया। प्रतिज्ञा में समस्त उपस्थितों ने प्राकृतिक संपदाओं के संरक्षण व संवर्धन के प्रयास, जीवित प्राणियों के प्रति करूणा व दया रखने व प्रकृति के सभी घटकों की सुरक्षा आदि की शपथ ली गई ।
कार्यक्रम में उद्घोषणा का दायित्व श्री आर.के. शर्मा वरि.वैय.सहा. (राभा) ने निभाया जबकि अंत में उपस्थितों को धन्यवाद ज्ञापित महाप्रबंधक (पर्यावरण) श्री जी.एस. तोपाजी ने किया।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री ए.पी. पण्डा, निदेशक (कार्मिक) डाॅ. आर.एस. झा, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री बी.पी. शर्मा, निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री आर.के निगम, निदेशक तकनीकी (योजना, परियोजना) श्री एम.के. प्रसाद, निदेशक (वित्त) श्री एस.एम. चैधरी, महाप्रबंधक (पर्यावरण) श्री जी.एस. तोपाजी, महाप्रबंधक (कार्मिक, प्रशासन) श्री ए.के. सक्सेना, विभिन्न विभागाध्यक्षों, अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा विविध पौधों का रोपण प्रशासनिक भवन प्रांगण में किया गया ।

Next Story