आलोक सिंह नोएडा के होंगे पहले पुलिस कमिश्नर….1995 बैच के IPS कड़क पुलिसिंग के लिए रहे हैं चर्चित….साइंस ग्रेजुएट व MBA कर चुके इस अफसर के बारे में जानिये…
लखनऊ 13 जनवरी 2020। आलोक सिंह गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) के पहले पुलिस कमिश्नर होंगे। वहीं सुजीत पांडेय को लखनऊ का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को मंत्रिमंडल की हुई बैठक में लखनऊ व गौतमबुद्धनगर में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है।
मेरठ में आईजी जोन के पद पर तैनात आलोक सिंह को गौतमबुद्धनगर के पुलिस कमिश्नर की कमान मिली है। उनका हाल ही में एडीजी रैंक पर प्रमोशन हुआ है। वे 1995 बैच के आईपीएस अफसर हैं। आलोक सिंह का जन्म 24 जनवरी 1967 को अलीगढ़ में हुआ था। वे विज्ञान, भौतिकी व गणित विषय से स्नातक हैं। इसके बाद उन्होंने मार्केटिंग व फाइनेंस सेक्टर में एमबीए किया।
उनका हाल ही में एडीजी रैंक पर प्रमोशन हुआ है। आलोक सिंह वर्तमान में मेरठ में एडीजी/आइजी के पद पर तैनात हैं और उनका जन्म स्थान अलीगढ़ है। आलोक सिंह का कार्यकाल मेरठ में भी काफी चर्चाओं में रहा। उन्होंने नकली पेट्रोल प्रकरण में अहम भूमिका निभाई। जिसमें शासन स्तर तक जांच बैठे गई थी। इसमें उच्च अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई थी। इस मामले में 11 लोगों को जेल भेजा गया था जबकि दो इस्पेक्टर नप गए।