Begin typing your search above and press return to search.

कोरोना के सारे रिकॉर्ड टूटे : बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 195 मौतें….. 3900 नए मरीज आए सामने….मरीजों का आंकड़ा 46 हजार के पार

कोरोना के सारे रिकॉर्ड टूटे : बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 195 मौतें….. 3900 नए मरीज आए सामने….मरीजों का आंकड़ा 46 हजार के पार
X
By NPG News

नयी दिल्ली 5 मई 2020। कोरोना ने क्रूरता के सारे रिकार्ड तोड़ दिये हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना से अब तक सबसे ज्यादा 195 लोगों की मौत हुई है, वहीं कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 46433 के पार पहुंच गया है।

आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 से अब तक 1568 लोगों की मौत हुई है, जिसमें से 195 मौत आखिरी कुछ घंटों में हुई है। इससे पहले एक दिन में सबसे ज्यादा 83 लोगों की मौत हुई थी, लेकिन मंगलवार को ये आंकड़ा दोगुने से भी ज्यादा हो गया।

कोरोना मरीजों के आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कुल 3900 नये मरीज आये हैं, जो अब तक सर्वाधिक आंकड़ा है। हालांकि सुकून की बात ये है कि इस बीमारी से अब तक 12727 मरीज ठीक हो चुके हैं। आपको बता दें कि राज्य और केंद्र सरकार की तरफ से कई ऐहितियाती कदम उठाये जाने के बाद कोरोना पर रोक नहीं लग पा रही है। पूरी दुनिया में इस बीमारी से मौत का आंकड़ा ढाई लाख से ज्यादा हो गया है।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल 17589 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। कोरोना के इन कुल केसों में से 14541 केस एक्टिव हैं और 2465 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इस राज्य में अब तक सबसे अधिक 583 लोगों की जान जा चुकी है।

Next Story