Begin typing your search above and press return to search.

सर्वदलीय बैठक खत्म: कौशिक बोले-सरकार लोगों को स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर विश्वास दिलाये….अमित जोगी ने क्रिकेट स्टेडियम को 15 हज़ार सीटर हॉस्पिटल बनाने का दिया सुझाव

सर्वदलीय बैठक खत्म: कौशिक बोले-सरकार लोगों को स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर विश्वास दिलाये….अमित जोगी ने क्रिकेट स्टेडियम को 15 हज़ार सीटर हॉस्पिटल बनाने का दिया सुझाव
X
By NPG News

रायपुर 15 अप्रैल 2021 । कोरोना पर बुलाई सर्वदलीय बैठक खत्म हो गयी है। करीब ढाई घंटे चली इस बैठक में अलग पार्टियों के नेता शामिल हुए। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, शिवरतन शर्मा, अमित जोगी सहित कई पार्टी के पदाधिकारी इस दौरान मौजूद रहे।

बैठक से बाहर निकले नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने आरोप लगाया कि प्रदेश में स्वस्थ्य व्यवस्था चौपट हो गयी है। सरकार विश्वास लोगों को नहीं दिला पा रही है, मोनिटरिंग की कोई व्यवस्था नहीं है। उन्होंने मांग की, कि प्रदेश में मंत्री को मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दी जानी चाहिए। कौशिक ने कहा कि एक तरफ प्रदेश में लॉकडाउन है और दूसरी तरफ जनसुनवाई चल रही है।

शिवरतन शर्मा ने स्वास्थ्य को लेकर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में स्वास्थ्य मंत्री के ही नहीं रहने पर सवाल खड़े किए।

वही अमित जोगी ने मांग की, कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को कोविड हॉस्पिटल बनाया है, उन्होंने कहा कि स्टेडियम में 15 हज़ार से ज्यादा बेड के अस्पताल बन सकते हैं।

Next Story