Begin typing your search above and press return to search.

आकाश चोपड़ा ने चुना दिल्ली कैपिटल्स का प्लेइंग XI, इस खिलाड़ी को जगह नहीं….

आकाश चोपड़ा ने चुना दिल्ली कैपिटल्स का प्लेइंग XI, इस खिलाड़ी को जगह नहीं….
X
By NPG News

नईदिल्ली 11 सितम्बर 2020. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और स्टार कमेंटेटर आकाश चोपड़ा के मुताबिक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में फ्रेंचाइजी टीम दिल्ली कैपिटल्स काफी बैलेंस्ड नजर आ रही है और यह टीम ऐसी है कि अगर प्लेइंग इलेवन में महज तीन विदेशी खिलाड़ियों को लेती है, तो भी दिक्कत नहीं होगी। आकाश ने दिल्ली कैपिटल्स का प्लेइंग इलेवन चुना है, साथ ही बताया है कि यह टीम टूर्नामेंट में कहां तक पहुंच सकती है। आकाश चोपड़ा ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर दिल्ली कैपिटल्स के प्लेइंग इलेवन में शिखर धवन और पृथ्वी शॉ को चुना है।

‘आकाशवाणी’ शो में आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘नंबर-1 एक पर मैं शिखर धवन को चुनूंगा, वो सनराइजर्स हैदराबाद से आए हैं और दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। आजकल वो काफी अच्छी लय में भी हैं और उनका माइंडसेट भी बहुत पॉजिटिव है। नंबर-2 पर पृथ्वी शॉ को चुनूंगा, उनके पास अजिंक्य रहाणे भी हैं, लेकिन मुझे लगता शॉ को रखना बेहतर होगा। नंबर तीन पर कप्तान श्रेयस अय्यर हैं, टीम में जबर्दस्त भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं, जिससे दिल्ली कैपिटल्स के बैटिंग ऑर्डर को गहराई मिलती है। इसी फॉर्मूले से चेन्नई सुपरकिंग्स को काफी सफलता मिली है।’

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, ‘नंबर चार पर हमारे पास ऋषभ पंत हैं, जो किसी भी बैटिंग ऑर्डर पर खेल सकते हैं, और विरोधी टीम के खिलाफ तेजी से रन बना सकते हैं। आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वो विराट कोहली के बाद भारतीय बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर हैं। शिमरोन हेटमायर पांचवें नंबर हैं, जो सीपीएल में खेलकर आ रहे हैं और बड़े शॉट्स खेलने में माहिर हैं। नंबर छह पर एलेक्स कैरी हैं, जो स्पिन के खिलाफ काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हैं, मुझे लगता है वो दिल्ली कैपिटल्स के लिए काफी सही साबित हो सकते हैं और टीम के मिडिल ऑर्डर को मजबूती देंगे। नंबर सात पर मैं अक्षर पटेल या फिर मार्कस स्टॉयनिस को चुनूंगा। क्योंकि टॉप छह बल्लेबाजों में कोई ऐसा नहीं है, जो गेंदबाजी भी कर सकता हो।’

आकाश चोपड़ा ने गेंदबाजी को लेकर कहा, ‘नंबर आठ पर हम रविचंद्रन अश्विन को रखेंगे, जो किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी कर चुके हैं, मुझे लगता है कि वो दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छा काम करेंगे। नंबर-9 के लिए मेरी पसंद अमित मिश्रा हैं, हालांकि टीम के पास संदीप लामिछाने है, जो सीपीएल से अच्छी फॉर्म में आ रहे हैं, नंबर 10 पर इशांत शर्मा हैं, जिन्होंने पिछले एक-दो साल में हर फॉर्मैट में अपने खेल को सुधारा है। नंबर-11 पर कगीसो रबाडा हैं, इसके अलावा डैनियल सैम्स और एनरिच नोर्ट्जे के रूप में भी दिल्ली कैपिटल्स के पास तेज गेंदबाजी के अच्छे विकल्प मौजूद हैं।’

आकाश चोपड़ा ने चुना दिल्ली कैपिटल्स का प्लेइंग XI: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत, शिमरोन हेटमायर, एलेक्स कैरी, अक्षर पटेल/मार्कस स्टॉयनिस, आर अश्विन, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा, कगीसो रबाडा।

आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘दिल्ली कैपिटल्स की टीम टॉप-4 में रहेगी, बल्कि सच कहूं तो मेरे लिए वो टाइटल जीतने के दावेदार हैं। यह साल उनका हो सकता है अगर वो अपने पूरे दमखम से खेलते हैं। आईपीएल 2020 में श्रेयस अय्यर ने शानदार प्रदर्शन किया था। वो रन बनाएंगे, कप्तानी करेंगे और अपनी टीम को जिताएंगे।’

Delhi Capitals Squad 2020: श्रेयस अय्यर (कप्तान), कगीसो रबाडा, मार्कस स्टॉयनिस, संदीप लामिछाने, इशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, शिमरोन हेटमायर, डेनियल सैम्स, एलेक्स कैरी, मोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ, ललित यादव, आवेश खान, अक्षर पटेल, तुषार देशपांडे, एनरिच नोर्ट्जे, ऋषभ पंत, हर्षल पटेल, कीमो पॉल, अमित मिश्रा।

Next Story