Begin typing your search above and press return to search.

NPG से बोले एम्स डायरेक्टर डॉ नितिन, “सतर्कता ही बचाव है .. डरें नहीं सावधानी रखिए.. कोई रामबाण दवा नहीं लेकिन प्रयोग जारी हैं”

NPG से बोले एम्स डायरेक्टर डॉ नितिन, “सतर्कता ही बचाव है .. डरें नहीं सावधानी रखिए.. कोई रामबाण दवा नहीं लेकिन प्रयोग जारी हैं”
X
By NPG News

रायपुर,27 मई 2020। कोविड19 संक्रमण को लेकर डरावनी खबरों के बीच एम्स रायपुर ने पूरे देश में खूबसूरत खबरें दी हैं। मरीज़ आते गए और ठीक होते गए हैं.. एम्स कई उपाय तलाश रहा है, जिनमें टेस्टिंग किट का निर्माण से लेकर बेहतर उपचार के नवाचार शामिल हैं।
एम्स डायरेक्टर डॉ नितिन नागरकर से इन सब मसलों को लेकर NPG ने विस्तार से चर्चा की। डॉक्टर नितिन नागरकर ने स्पष्ट किया कि, मौजुदा परिस्थिति में कोई रामबाण दवा नहीं है और इसके बावजूद इससे डरने की नहीं बल्कि सावधानी की जरुरत है। डॉ नितिन नागरकर ने चेताया है कि, यह सिर्फ़ संयोग है कि मरीज़ प्रारंभिक चरण में ही पहुँच रहे हैं और संख्या अभी नियंत्रित है.. इसे नियंत्रित बनाए रखने के लिए लगातार सावधानी रखनी होगी..
एम्स डायरेक्टर डॉ नितिन नागरकर से चर्चा की हमारे वरिष्ठ सहयोगी याज्ञवल्क्य ने –

Next Story