Begin typing your search above and press return to search.

नागा चैतन्य से अलग होने के बाद समांथा अक्किनैनी ने शेयर किया नोट, लिखा- ‘वे कहते हैं मेरे अफेयर्स थे, मैंने अबॉर्शन करवाया

नागा चैतन्य से अलग होने के बाद समांथा अक्किनैनी ने शेयर किया नोट, लिखा- ‘वे कहते हैं मेरे अफेयर्स थे, मैंने अबॉर्शन करवाया
X
By NPG News

मुंबई 9 अक्टूबर 2021I बीते लंबे वक्त से समांथा अक्किनैनी (Samantha Akkineni) और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) शादी को लेकर चर्चा में बने हुए थे, जिसके बाद हाल ही में दोनों ने अलग होने को लेकर सोशल मीडिया पर आधिकारिक पोस्ट किया। ऐसे में अब समांथा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट किया है और कई अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
samantha akkineni
दरअसल नागा से अलग होने के बाद भी सोशल मीडिया पर समांथा को लेकर कई तरह की बातें कही जा रही थीं। ऐसे में अब समांथा ने एक इंस्टा स्टोरी में अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। एक ओर जहां उन्होंने फैन्स को शुक्रिया कहा है तो वहीं ट्रोलर्स को भी मैसेज दिया है। समांथा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक नोट साझा किया, जिसके आखिर में उनके हस्ताक्षर भी हैं।
Samantha, Chai to confirm divorce soon?
समांथा ने अपने नोट में लिखा, ‘मेरी पर्सनल लाइफ की समस्याओं में आपकी भावुकता ने मुझे अंदर तक छू लिया। मेरे साथ हमदर्दी दिखाने और मेरे खिलाफ फैलाई जा रही अफवाहों के खिलाफ मेरा बचाव करने के लिए आप सभी का शुक्रिया। वे कहते हैं मेरे अफेयर्स थे, मैं कभी बच्चा नहीं चाहती थी, मैं एक ऑपरच्यूनिस्ट हूं और मैंने अपना अबॉर्शन करवा लिया। तलाक अपने आप में एक दर्दभरी प्रक्रिया है, मुझे इससे उबरने के लिए समय दे दो। मुझ पर लगातार पर्सनल अटैक किया गया, लेकिन मैं वादा करती हूं कि मैं ऐसा कुछ भी नहीं होने दूंगी जिससे मैं टूट जाऊं।’ समांथा के इस नोट को उनके फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं।
Samantha | Bikini | Anjaan - Filmibeat
बता दें कि 2 अक्टूबर को समांथा और नागा ने एक दूसरे से आधिकारिक तौर पर अलग होने का ऐलान किया था। दोनों ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था,’हमारे सभी शुभचिंतकों के लिए- काफी सोचने के बाद हम दोनों ने फैसला किया है कि हम पति-पत्नी के रूप में एक दूसरे से अलग हो जाएंगे और अपने-अपने रास्ते चुनेंगे।
Samantha Akkineni & Naga Chaitanya announce separation
हम खुशकिस्मत हैं कि एक दशक से अधिक की दोस्ती हमारे रिश्ते का अहम हिस्सा थी और हमें विश्वास है कि हमारे बीच हमेशा एक खास बंधन रहेगा। हम अपने प्रशंसकों, शुभचिंतकों और मीडिया से निवेदन करते हैं कि इस कठिन समय में हमारा साथ दें और हमें प्राइवेसी दें, जिससे हम इससे आगे बढ़ सकें।’
Samantha Akkineni Hot posted by Ethan Walker
गौरतलब है कि इस खबर के सामने आने के बाद से ही कई फैन्स के दिल टूट गए हैं। फैन्स को ये जोड़ी काफी पसंद थी। गौरतलब है कि समांथा और नागा, साल 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे। वहीं करीब चार साल में ही दोनों का रिश्ता टूट गया है।
Samantha Akkineni Hot

Next Story