नागा चैतन्य से अलग होने के बाद समांथा अक्किनैनी ने शेयर किया नोट, लिखा- ‘वे कहते हैं मेरे अफेयर्स थे, मैंने अबॉर्शन करवाया

मुंबई 9 अक्टूबर 2021I बीते लंबे वक्त से समांथा अक्किनैनी (Samantha Akkineni) और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) शादी को लेकर चर्चा में बने हुए थे, जिसके बाद हाल ही में दोनों ने अलग होने को लेकर सोशल मीडिया पर आधिकारिक पोस्ट किया। ऐसे में अब समांथा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट किया है और कई अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

दरअसल नागा से अलग होने के बाद भी सोशल मीडिया पर समांथा को लेकर कई तरह की बातें कही जा रही थीं। ऐसे में अब समांथा ने एक इंस्टा स्टोरी में अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। एक ओर जहां उन्होंने फैन्स को शुक्रिया कहा है तो वहीं ट्रोलर्स को भी मैसेज दिया है। समांथा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक नोट साझा किया, जिसके आखिर में उनके हस्ताक्षर भी हैं।

समांथा ने अपने नोट में लिखा, ‘मेरी पर्सनल लाइफ की समस्याओं में आपकी भावुकता ने मुझे अंदर तक छू लिया। मेरे साथ हमदर्दी दिखाने और मेरे खिलाफ फैलाई जा रही अफवाहों के खिलाफ मेरा बचाव करने के लिए आप सभी का शुक्रिया। वे कहते हैं मेरे अफेयर्स थे, मैं कभी बच्चा नहीं चाहती थी, मैं एक ऑपरच्यूनिस्ट हूं और मैंने अपना अबॉर्शन करवा लिया। तलाक अपने आप में एक दर्दभरी प्रक्रिया है, मुझे इससे उबरने के लिए समय दे दो। मुझ पर लगातार पर्सनल अटैक किया गया, लेकिन मैं वादा करती हूं कि मैं ऐसा कुछ भी नहीं होने दूंगी जिससे मैं टूट जाऊं।’ समांथा के इस नोट को उनके फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं।

बता दें कि 2 अक्टूबर को समांथा और नागा ने एक दूसरे से आधिकारिक तौर पर अलग होने का ऐलान किया था। दोनों ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था,’हमारे सभी शुभचिंतकों के लिए- काफी सोचने के बाद हम दोनों ने फैसला किया है कि हम पति-पत्नी के रूप में एक दूसरे से अलग हो जाएंगे और अपने-अपने रास्ते चुनेंगे।

हम खुशकिस्मत हैं कि एक दशक से अधिक की दोस्ती हमारे रिश्ते का अहम हिस्सा थी और हमें विश्वास है कि हमारे बीच हमेशा एक खास बंधन रहेगा। हम अपने प्रशंसकों, शुभचिंतकों और मीडिया से निवेदन करते हैं कि इस कठिन समय में हमारा साथ दें और हमें प्राइवेसी दें, जिससे हम इससे आगे बढ़ सकें।’

गौरतलब है कि इस खबर के सामने आने के बाद से ही कई फैन्स के दिल टूट गए हैं। फैन्स को ये जोड़ी काफी पसंद थी। गौरतलब है कि समांथा और नागा, साल 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे। वहीं करीब चार साल में ही दोनों का रिश्ता टूट गया है।

