Begin typing your search above and press return to search.

मैच हारने के बाद उप-कप्तान केएल राहुल ने कहा….’टीम का माहौल अभी भी

मैच हारने के बाद उप-कप्तान केएल राहुल ने कहा….’टीम का माहौल अभी भी
X
By NPG News

नईदिल्ली 30 नवंबर 2020. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो वनडे इंटरनैशनल मैच हार सीरीज गंवाने के बावजूद भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज और लिमिटेड ओवर फॉर्मैट में रोहित शर्मा की जगह उप-कप्तान बने लोकेश राहुल का कहना है कि टीम का माहौल अभी भी पॉजिटिव हैं। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में 66 रन से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि दूसरे मैच में उसे 51 रनों से हार झेलनी पड़ी। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना चुका है और दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला बुधवार को कैनबरा में खेला जाएगा।

राहुल ने मैच के बाद कहा, ‘टीम का माहौल अभी भी पॉजिटिव है। एक टीम के रूप में आपको कई बार यह मानना होता है कि विरोधी टीम ने आपसे बेहतर क्रिकेट खेला है। उनके लिए यह घरेलू पिच है।’ उन्होंने कहा, ‘हमने लंबे समय बाद 50 ओवर क्रिकेट खेला है, इसलिए लय में आने में समय लगेगा। यह दौरा अभी काफी लंबा है लेकिन हमने कई चीजें सही भी की हैं। हमें बस बल्लेबाजी के लिए मददगार पिच पर बेहतर गेंदबाजी कैसे करनी है उस पर ध्यान देना होगा। हमने ज्यादा कुछ गलत नहीं किया है इसलिए सिर्फ टीम को अपने कौशल के मुताबिक उस पर अमल करना है और जल्द विकेट लेने पर ध्यान लगाना है।’

राहुल ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का बचाव करते हुए कहा कि टीम में सभी को उनका महत्व पता है। गौरतलब है कि बुमराह ने पहले मुकाबले में 10 ओवर में 73 रन देकर एक विकेट और दूसरे मैच में 10 ओवर में 79 रन देकर एक विकेट लिया था। राहुल ने कहा, ‘हम सभी को पता है कि बुमराह में क्षमता है और वह मैदान में काफी प्रतिस्पर्धी हैं। उन्हें खुद से काफी उम्मीदें होती हैं। न्यूजीलैंड दौरे को काफी समय बीत चुका है और मुझे यकीन है कि उन्होंने इसके बाद काफी अच्छी तैयारी की होगी। टीम में सभी को बुमराह का महत्व मालूम है।’

Next Story