Begin typing your search above and press return to search.

Jio की इस डील के बाद मुकेश अम्बानी बने एशिया के सबसे आमिर व्यक्ति, अलीबाबा के जैक मा को पीछे छोड़ा

Jio की इस डील के बाद मुकेश अम्बानी बने एशिया के सबसे आमिर व्यक्ति, अलीबाबा के जैक मा को पीछे छोड़ा
X
By NPG News

नई दिल्ली 24 अप्रैल 2020. मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह की कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स ने दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी फेसबुक के साथ बड़ी डील की है। फेसबुक ने मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस जियो में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. इसके लिए फेसबुक ने 5.7 अरब डॉलर यानी करीब 43,574 करोड़ रुपये का निवेश रिलायंस जियो में किया है। इस सौदे के साथ ही मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। उन्होंने अलीबाबा के संस्थापक जैक मा को पीछे छोड़ दिया है। फेसबुक के साथ हुई डील के बाद अंबानी की संपत्ति 4 अरब डॉलर बढ़कर 49.5 अरब डॉलर (लगभग 3.77 लाख करोड़ रुपए) हो गई है। बता दें कि फेसबुक मुकेश अंबानी की जियो में 43,574 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इस निवेश के बाद जियो में फेसबुक की हिस्सेदारी 9.99% हो जाएगी।

फेसबुक और जियो प्लैटफॉर्म्स की इस डील की खबर से बुधवार को आरआईएल का शेयर 9.83 फीसद की बढ़त के साथ 1359 रुपये पर बंद हुआ था। मुकेश अंबानी ने चीन के जैक मा को पछाड़ कर अपनी यह जगह वापस पाई है। अलीबाबा के संस्थापक जैक मा ने पिछले दिनों मुकेश अंबानी से एशिया का सबसे अमीर व्यक्ति होने का तगमा छीन लिया था। लेकिन फेसबुक और जियो की डील से मुकेश अंबानी की संपत्ति में 4 अरब डॉलर का इजाफा हुआ जिससे आरआईएल के अध्यक्ष की संपत्ति बढ़कर 49 अरब डॉलर हो गई।

टेक दिग्गज फेसबुक के साथ डील की खबरों के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में बुधवार को शानदार उछाल दर्ज किया गया और ये एक समय तो 11 फीसदी ऊपर 1375 रुपये पर कारोबार कर रहा था। कारोबार बंद होते समय आरआईएल का शेयर 9.83 फीसदी ऊपर 1359 रुपये पर जाकर बंद हुआ। सिर्फ कल ही कल में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में 90,000 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ था।

बता दें, पिछले दिनों जैक मा ने मुकेश अंबानी से यह तमगा छीन लिया था. लेकिन बुधवार को फेसबुक-जियो के बीच हुई डील के बाद इस डील के बाद मुकेश अंबानी की संपत्ति में करीब 4 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है, जिससे मुकेश अंबानी की संपत्ति बढ़कर करीब 49 अरब डॉलर की हो गई.

फेसबुक-जियो डील में
फेसबुक ने 43,574 करोड़ रुपए के निवेश से जियो प्लेटफॉर्म्स में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का एलान किया है। ये भारत में किसी कंपनी में माइनॉरिटी हिस्सदेारी के लिए अब तक का सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश यानी एफडीआई है। फेसबुक के निवेश के बाद जियो प्लेटफॉर्म्स का वैल्यूएशन करीब 4.75 लाख करोड़ रुपये तक जा पहुंचेगा।

Next Story