Begin typing your search above and press return to search.

इंडिया की जीत के बाद बोले शास्त्री- विराट का इसमें बड़ा हाथ

इंडिया की जीत के बाद बोले शास्त्री- विराट का इसमें बड़ा हाथ
X
By NPG News

मुंबई 20 जनवरी 2021. भारतीय क्रिकेट टीम ने कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। मंगलवार को ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए निर्णायक मैच का फैसला आया, और तीन विकेट की जीत के साथ भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। विराट कोहली की कप्तानी में भारत को इस सीरीज के पहले मैच में आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, इसके बाद विराट पैटरनिटी लीव पर स्वदेश लौट गए और अजिंक्य रहाणे ने बचे हुए तीन टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कमान संभाली। आखिरी के तीन मैचों में भारत ने एक ड्रॉ खेला, जबकि दो मैच में जीत दर्ज कर ऐतिहासिक सीरीज जीती। सीरीज पर कब्जा जमाने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने बताया कैसे विराट भी इस जीत के हकदार हैं।

हेड कोच ने एडिलेड में शर्मनाक हार के बाद शानदार जज्बा दिखा कर वापसी करने वाली पूरी टीम की तारीफ की जिसने विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में दमदार प्रदर्शन किया। शास्त्री ने कहा कि पहले टेस्ट के बाद टीम के साथ नहीं होने के बावजूद कोहली की बातों ने पूरी टीम को प्रभावित किया। उन्होंने कहा, ‘यह टीम रातों-रात नहीं बनी है। विराट यहां नहीं होने के बावजूद हमारे साथ थे। उसकी बातें सब को प्रभावित कर रही थीं। (अजिंक्य) रहाणे भले ही शांत दिखें लेकिन वह अंदर से एक मजबूत इंसान हैं।’ शास्त्री ने ऐतिहासिक सीरीज जीत में वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर और टी नटराजन जैसे नए खिलाडियों के योगदान की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘वॉशिंगटन सुंदर नेट गेंदबाज के तौर पर आए थे, नटराजन नेट गेंदबाज थे। लेकिन उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया। सुंदर ने ऐसी बल्लेबाजी की जैसे कि उन्होंने पहले ही 20 टेस्ट खेल लिए हों। शार्दुल के साथ भी ऐसा ही है।’

Next Story