Begin typing your search above and press return to search.
दिल्ली पुलिस के बाद अब यूपी पुलिस का आतंकी मॉड्यूल पकड़ने का दावा : यूपी के चार शहरों में छापा.. तीन गिरफ़्तार..IDB बरामद

लखनउ,14 सितंबर 2021। दिल्ली पुलिस के आतंकी मॉड्यूल को पकड़े जाने के दावे के घंटे भर के भीतर उत्तर प्रदेश पुलिस ने दावा किया है कि उन्होंने यूपी के चार बड़े शहरों में छापामार कर आतंकी माड्युल भंडाफोड़ किया है और तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
उत्तर प्रदेश पुलिस के ADG ( क़ानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने मीडिया को बताया है
”यूपी एटीएस ने अहम सफलता हासिल की है,ISI प्रायोजित माड्युल को पकड़ लिया गया है, लखनउ रायबरेली प्रतापगढ़ और प्रयागराज में एक साथ दबिश दी गई, प्रयागराज से ज़िंदा IDB भी पकड़ा गया है, उसे निष्क्रिय किया जा रहा है, तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है”
विदित हो कि क़रीब घंटे भर पहले दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि उसने आतंकी माड्युल पकड़ा है, इस माड्युल को पकड़ने में दिल्ली पुलिस ने यूपी भी छापेमारी की थी।
Next Story