कई शादी रचाने वाला ढोंगी बाबा: पांच दुल्हन लाने के बाद छठवीं की कर रहा था तैयारी, कभी मौलवी तो कभी बन जाता है तांत्रिक… शादी डॉट कॉम में भी बना रखी थी प्रोफाइल…
कानपुर 27 जून 2021. शादियों के शौकीन बाबा पर मुकदमा दर्ज होने के बाद जब वह किदवई नगर एफ-ब्लाक स्थित घर से फरार हुआ तो उसने एक दारोगा के घर पर शरण ली थी। पांचवी पत्नी ने शरण देने वाले दारोगा के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है। पांचवी पत्नी का कहना है कि इस मामले में स्थानीय और हरदोई के उच्चाधिकारियों से शिकायत करेंगी।
रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी होने पर आरोपित बाबा ने पत्नी संग मारपीट करके उसे भगा दिया था। जिसके बाद उसने खुद का ठिकाना भी बदल दिया। पांचवी पत्नी ने बताया कि आरोपित बाबा किदवई नगर से फरार होकर पनकी में रहने वाले एक दारोगा के घर पहुंचा। जहां उसने दारोगा के घर मे ंशरण ली। पत्नी का आरोप है कि हरदोई में तैनात पनकी निवासी दारोगा बाबा के बारे में सभी जानकारी रखता था। उसके अपराधी होने की जानकारी होने के बाद भी दारोगा ने उसे अपने घर में शरण दी। पांचवी पत्नी का कहना है कि हरदोई में तैनात दारोगा के खिलाफ स्थानीय अधिकारियों के साथ हरदोई के अफसरों से इसकी शिकायत करेंगी।
पांचवी पत्नी के मुकदमे में फंसा बाबा
अनुज ने अपनी चार शादियां छिपाकर श्याम नगर की रहने वाली महिला के साथ में पांचवी शादी की थी। पांचवी पत्नी ने पुलिस को पूरी हकीकत बताते हुए कहा कि अनुज नाम और मजहब बदलकर शादियां करता है। शादी के कुछ दिन बाद ही उसने उत्पीड़न शुरू कर दिया। इस संबध में पांचवी पत्नी ने बीते वर्ष चकेरी थाने में भी मुकदमा लिखाया था। अनुज किदवई नगर क्षेत्र में रहता था तो पांचवी पत्नी ने किदवई नगर थाने में बीती 11 मई को भी 377, 323, 307 धाराओं में मुकदमा लिखाया था।
करता है तंत्र-मंत्र
पुलिस ने जब बाबा की कुंडली पढ़नी शुरू की तो पता चला कि अनुज ने शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र में मां कामाख्या, बंजारे बाबा कल्याण सेवा ट्रस्ट के नाम से तंत्र मंत्र का अड्डा बना रखा है। वहां पर अपनी परेशानी लेकर आने वाली युवतियों को जाल में फंसाता है।
अनुज कठेरिया ने शादी डॉट कॉम में भी अपनी प्रोफाइल बना रखी है। इसमें उसने अपना नाम लकी पांडेय बताया है। पुलिस की जांच में पता चला है कि करीब 32 लड़कियों से अनुज चैटिंग करता है। जिसका रिकार्ड भी मिला है। उसमें यह कभी खुद को टीचर बताता है तो किसी को होटल मालिक। आठवीं तक पढ़ा अनुज खुद को बीएससी पास बताता है और अंग्रेजी में चैट करता है।
2005 में की थी पहली शादी
अनुज ने वर्ष 2005 में जनपद मैनपुरी की रहने वाली युवती के साथ शादी की थी जिसका कोर्ट में तलाक का मुकदमा चल रहा है। दूसरी शादी जनपद बरेली की युवती के साथ वर्ष 2010 में की थी इसका भी तलाक का मुकदमा चल रहा है। तीसरी शादी अनुज ने वर्ष 2014 में जनपद औरैया की रहने वाली युवती के साथ किया जिसे भी इसने छोड़ दिया। चौथी शादी अनुज ने तीसरी पत्नी की ही कजिन के साथ की जिसने अनुज का सच जानने के बाद सुसाइड कर लिया था। पांचवी शादी अनुज ने कानपुर नगर के श्याम नगर की रहने वाली युवती के साथ वर्ष 2019 में की थी।
छोटे भाई की पत्नी को भी नहीं छोड़ा
अनुज ने अपने छोटे भाई की पत्नी को भी नहीं छोड़ा। छोटे भाई की पत्नी ने शाहजहांपुर के निगोही थाने में वर्ष 2016 में बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया था। अनुज पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वह अपने तंत्रमंत्र व प्रभाव में लेकर सभी को फंसाता रहा।