Begin typing your search above and press return to search.

1 घंटे बाद बीजेपी ज्वाइन करेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया….. नड्डा सहित शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में लेंगे सदस्यता…. राज्यसभा की सूची उसके बाद ही जारी होगी…पूरा प्लान है तैयार

1 घंटे बाद बीजेपी ज्वाइन करेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया….. नड्डा सहित शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में लेंगे सदस्यता…. राज्यसभा की सूची उसके बाद ही जारी होगी…पूरा प्लान है तैयार
X
By NPG News

भोपाल 11 मार्च 2020। कांग्रेस में बगावत करने के बाद अब जल्द ही ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में शामिल होंगे. सूत्रों के मुताबिक, सिंधिया आज दोपहर 12:30 बजे बीजेपी में शामिल होंगे. इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी मौजूद रहेंगे. ऐसी अटकले हैं कि उन्हें राज्यसभा का टिकट दिया जा सकता है और उन्हें केंद्रीय मंत्री बनाया जा सकता है.

सिंधिया ने कल ही कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. यही नहीं सिंधिया के खेमे के 22 विधायकों ने भी पार्टी छोड़ने का फैसला किया. जिससे कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. हालांकि मुख्यमंत्री कमलनाथ का दावा है कि सदन में बहुमत साबित करेंगे.

हालांकि मंगलवार को बीजेपी में शामिल होने के क़यास लगाए जा रहे थे. लेकिन बाद में ख़बर आई कि सिंधिया आज बीजेपी ज्वाइन नहीं कर रहे हैं. दिल्ली में बीजेपी चुनाव समिति की बैठक हुई, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा शामिल हुए. चुनाव समिति की बैठक ख़त्म हो चुकी है. होली के दिन बगावत की शुरुआत सुबह साढ़े 10 बजे के आसपास हुई जब वो अमित शाह के साथ प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिये गए.

Next Story