नईदिल्ली 16 अगस्त 2021. तालिबान ने पूरी तरह से अफगानिस्तान पर अपना कब्जा कर लिया है और पूरा देश इस समय तालिबान के आक्रमण से जूझ रहा है। ऐसे में देश के भविष्य पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं। तालिबान आक्रमणकारियों ने सभी क्रिकेट स्टेडियमों सहित पूरे देश को अपने कब्जे में कर लिया है, जिसने अफगानिस्तान क्रिकेट के भविष्य पर भी प्रश्नचिह्न लगा दिया है। अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान और मोहम्मद नबी भी देश में जारी मौजूदा हालातों के बीच क्रिकेट भविष्य को लेकर अनिश्चित हैं। हालांकि ऐसी खबरें आ रही है कि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) खेल के क्षेत्र में होने वाले नुकसान और खतरे को कम करने के लिए लगातार काम कर रहा है। अफगानिस्तान को अगले महीने से पाकिस्तान के साथ वनडे सीरीज भी खेलनी है और ऐस में इस सीरीज पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं।
ताजा खबरों के मुताबिक, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के अधिकारी पाकिस्तान के खिलाफ आगामी सीरीज के सफल आयोजन के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। अफगानिस्तान और पाकिस्तान को संयुक्त अरब अमीरात में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी थी जो अब एक से पांच सितंबर तक श्रीलंका के हंबनटोटा में होगी। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) आयोजन स्थल के लिए अनुमति देने के लिए सहमत हो गया है और एसीबी से जवाब का इंतजार कर रहा है
राशिद और नबी दोनों ही फिलहाल युनाइडेट किंगडम (यूके) में हैं और द हंड्रेड लीग का हिस्सा हैं। दोनों खिलाड़ियों को आगे अभी आईपीएल 2021 में भी खेलना है। ऐसे में उनके आईपीएल में भी भाग लेने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। लेकिन आईपीएल फ्रेंचाइजियों का कहना है कि दोनों खिलाड़ी आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। आईपीएल 2021 का पहला फेज अप्रैल-मई के बीच भारत में खेला गया था, बायो बबल में कोविड-19 के केस आने के बाद इसको स्थगित करना पड़ा था। आईपीएल के बचे हुए मैच 19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच यूएई में खेले जाने हैं। राशिद खान और मोहम्मद नबी सनराइजर्स हैदराबाद के अहम खिलाड़ी हैं और पहले फेज में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद अगर ये दोनों खिलाड़ी दूसरे फेज से हटते हैं, तो यह टीम के लिए बहुत बड़ा झटका होगा।