Begin typing your search above and press return to search.

अपर मंडल प्रबंधक डॉ. दर्शनीता ने रायपुर स्टेशन में कार्यरत महिलाओं को किया सम्मानित…. रायपुर मंडल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 1 से 10 मार्च तक अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस अभियान का आयोजन

अपर मंडल प्रबंधक डॉ. दर्शनीता ने रायपुर स्टेशन में कार्यरत महिलाओं को किया सम्मानित…. रायपुर मंडल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 1 से 10 मार्च तक अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस अभियान का आयोजन
X
By NPG News

रायपुर 8 मार्च 2020। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रायपुर स्टेशन पर कार्यरत महिला कर्मचारियों को अपर मंडल प्रबंधक (इंफ़्रा) डॉ. दर्शनीता बी. अहलूवालिया ने सम्मानित किया।

रायपुर स्टेशन पर महिलाएं कुली का कार्य से लेकर रेल परिचालन में अपनी भागीदारी निभा रही हैं रायपुर स्टेशन पर महिला कर्मचारी साफ- सफाई कार्य, कुली के रूप में यात्रियों का सामान उठाने का कार्य, पूछताछ कार्यालय, आरक्षण कार्यालयों, टिकट चेकिंग कार्यालयों में अपनी सेवाएं दे रही हैं यह महिलाएं पुरुषों से किसी भी तरह कम नहीं है यह महिलाएं भारतीय रेलवे के नए नए आयामों को छूने में सक्रिय रूप से भागीदार है ।

रायपुर स्टेशन पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम में बुकिंग क्लर्क दीपा वेगड़, टिकट परीक्षक पूजा कोहली, सफाई मित्र श्रीमती चंदा कौशल्या, संजू , कुली पारस बाई आदि महिलाओं को सम्मानित किया गया।
अपर मंडल प्रबंधक (इंफ्रास्ट्रक्चर) डॉ. दर्शनीता बी. अहलूवालिया ने महिला कर्मचारियों से बात की उनकी कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी ली एवं उनकी समस्याओं को जाना एवं निराकरण हेतु संबंधितों को निर्देशित किया।


इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक, पूनम चौधरी, सैक्रो सदस्य स्वाथी त्रिपाठी, स्टेशन डायरेक्टर बी.वी.टी राव सहित संबंधित महिलाएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसी कड़ी मे दुर्ग स्टेशन मे विभिन्न विभागों के समस्त महिला कर्मचारियों एवं महिला सफाई कर्मचारियों को डॉ. केरकेट्टा, मुख्य स्टेशन प्रबंधक एवं मुख्य वाणिज्य निरीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दुर्ग रेलवे कालोनी में वृक्षारोपण भी किया गया।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर 1 मार्च से 10 मार्च तक अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस अभियान -2020 चलाया जा रहा है । जिसमें रायपुर रेल मंडल में अनेक गतिविधियां आयोजित की जा रही है । 6 मार्च 2020 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस थीम पैदल दौड़ एवं रायपुर रेलवे स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया था । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में डब्ल्यू आर एस कॉलोनी के सेकरसा मैदान महिलाओं का क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया गया था ।

Next Story