Begin typing your search above and press return to search.

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी जल्द ही दुल्हन के जोड़े में दिखेंगी… इस एक्टर के साथ करने जा रही हैं शादी?… जानिए

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी जल्द ही दुल्हन के जोड़े में दिखेंगी… इस एक्टर के साथ करने जा रही हैं शादी?… जानिए
X
By NPG News

मुंबई 23 सितम्बर 2021I कहते हैं जोड़ियां ऊपर वाला बनाता है और जब धरती पर वो जोड़ी साथ नजर आती है तो देखने वाले बस देखते ही रह जाते हैं। बॉलीवुड में कुछ ऐसी ही जोड़ियां हैं जिन्हें देखकर लगता है कि इन्हें बस एक दूसरे के लिए ही बनाया है। हालांकि बहुत से सितारे ऐसे हैं जो खुलकर तो अपने प्यार का इजहार नहीं करते हैं लेकिन उनके प्यार की चर्चा दूर दूर तक होती है। ऐसी ही एक जोड़ी है सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की जिनके अफेयर के किस्से हमेशा चर्चा में आ जाते हैं।
Good Newwz एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने शेयर की Bold Photo, देखें यहां - News Nation
हालांकि दोनों ने अभी तक अपने रिलेशनशिप की आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन दोनों को अक्सर साथ में वक्त बिताते देखा गया है। वहीं अब ये भी खबर सामने आ रही है कि जल्द ही दोनों शादी करने वाले हैं। अब हाल ही में सिद्धार्थ से ये सवाल कर दिया गया कि वो कब शादी कर रहे हैं जिस पर दिया उनका जवाब खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
Kiara Advani Hot pics | Kiara Advani Sexy | Kiara Advani hot and sexy pictures | Kiara Advani Bikini and Swimwear Photos | Hindi Shayari
एक वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू में सिद्धार्थ से पूछा गया कि वो कब शादी करने वाले हैं जिस पर उन्होंने कहा कि वो ज्योतिषि नहीं हैं इसलिए उन्हें नहीं पता। उन्होंने कहा कि इसकी कोई टाइमलाइन नहीं है लेकिन ये जब भी होगा सही होगा। एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ से ये पूछा गया कि उन्हें कियारा की कौन सी बात अच्छी लगती है और किस बात को वो बदलना चाहेंगे?
Kiara Advani Sexy Photo Video: bollywood actress kiara advani super bold and nude photo video viral on social media, have a look-कियारा आडवाणी के बोल्ड अदाओं के फैंस हुए कायल, हॉटनेस देख
इस पर जवाब देते हुए सिद्धार्थ ने कहा कि, ‘कियारा की सबसे अच्छी बात है कि कैमरा ऑफ होते ही वो एक सामान्य इंसान की तरह व्यवहार करती हैं। ये नहीं कि वो अभिनेत्री हैं तो हमेशा उसी तरह से रहें, वो ऑफ कैमरा बेहद ही शालीनता से रहती हैं जो उन्हें बहुत अच्छा लगता है’। वहीं कियारा के किसी गुण को बदलने की बात पर सिद्धार्थ ने कहा कि, ‘ये कहना गलत है कि उनमें कुछ बदलना चाहिए। वो एक बेहतरीन अदाकारा हैं जिन्हें किसी बदलाव की जरूरत नहीं है’।
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा को खास अंदाज में किया बर्थडे विश, अफेयर की है चर्चा - sidharth malhotra wishes rumoured girlfriend kiara advani happy birthday tmov - AajTak
बता दें कि इससे पहले कपिल शर्मा ने अपने शो में कियारा आडवाणी से पूछा था कि क्या उनका कोई ब्वाॉयफेंड है। इस पर पहले तो कुछ देर तक कियारा कुछ बोल ही नहीं पाईं थीं लेकिन फिर उन्होंने कहा था कि, ‘मैं सीधा शादी करने वाली हूं और मैंने सोचा है कि मैं अपनी निजी जिंदगी की बात तभी करूंगी जब मेरी शादी होगी’। इस पर अक्षय कुमार ने हंसते हुए कहा था कि ये सिद्धांतों वाली लड़की है।
Siddharth Malhotra: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बता ही दिया अपना रिलेशनशिप स्टेटस - sidharth malhotra confirms that he is single | Navbharat Times
कियारा और सिद्धार्थ ने अपने रिलेशन को भले ही पब्लिक ना किया हो लेकिन दोनों के बीच केमेस्ट्री साफ नजर आती है। हाल ही में दोनों शेरशाह फिल्म में साथ नजर आए थे और फिल्म में उनकी एक्टिंग और जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। अब फैंस इस इंतजार में हैं कि पर्दे के साथ साथ असल जिंदगी में भी कियारा और सिद्धार्थ साथ नजर आएं और उनकी शादी की खुशखबरी सुनाई दे।
Sidharth Malhotra Birthday Wish To Kiara Advani | सिद्धार्थ ने रूमर्ड GF कियारा को विश किया बर्थडे

Next Story