Begin typing your search above and press return to search.

एक्ट्रेस ने लगाई फांसी: अपार्टमेंट में लाश के साथ सुसाइड नोट भी बरामद, लिखा- मौत के लिए….

एक्ट्रेस ने लगाई फांसी: अपार्टमेंट में लाश के साथ सुसाइड नोट भी बरामद, लिखा- मौत के लिए….
X
By NPG News

मुंबई 30 सितम्बर 2021I कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस सौजन्या का निधन हो गया है. एक्ट्रेस ने अपने बेंगलुरु के Kumbalgodu स्थित घर पर सुसाइड किया. खबरों के मुताबिक, सौजन्या ने अपने अपार्टमेंट में फांसी लगाकर जान दी. पुलिस को 30 सितंबर की सुबह सौजन्या का मृत शरीर उनके कमरे में मिला. सौजन्या के निधन की खबर सुनकर पूरी कन्नड़ टीवी इंडस्ट्री सकते में है. सौजन्या की उम्र बस 25 साल थी. इतनी कम उम्र में एक्ट्रेस का खुद की जान लेना हर किसी को शॉक्ड कर रहा है. इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. सुसाइड के इस केस की हर एंगल से जांच जारी है. पुलिस को सौजन्या के कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.
Kannada TV actor Soujanya dies by suicide | Entertainment News,The Indian Express
मनोरंजन जगत से एक और हैरान करने वाली और दुखद खबर सामने आई है। कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस सौजन्या का निधन हो गया है। अभिनेत्री ने खुदकुशी कर मौत को गले लगा लिया। एक्ट्रेस का शव उनके बेंगलुरु स्थित घर से बरामद हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उनके कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। इसलिए पुलिस दरवाजा तोड़कर फंदे से झूल रहे एक्ट्रेस के शव को बाहर निकाला। सौजन्या ने साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। पैरों पर बने टैटू के निशान से अभिनेत्री की पहचान हुई है। पुलिस ने सौजन्या के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। पुलिस को मिले नोट में अभिनेत्री ने अपनी मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदीर नहीं ठहराया है। सौजन्या बेंगलुरु के साउथ डिस्ट्रिक्ट के कुंबलगोडु के एक अपार्टमेंट में रहती थीं। उन्होंने सुसाइड नोट में अपने इस फैसले के लिए अपने माता-पिता से माफी मांगी है।
कन्नड़ एक्ट्रेस सौजन्या ने किया सुसाइडडिप्रेशन से पीड़ित थी अभिनेत्री
सौजन्या के कमरे से मिले सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा, “मेरी प्यारी फैमिली, मैं अपने इस कदम के लिए माफी मांग रही हूं।” इस नोट में 27, 28 और 30 सितंबर इन तीन तारीखों का भी जिक्र है। साथ ही एक्ट्रेस ने अपने नोट में डिप्रेशन से पीड़ित होने की बात भी कबूली है। अभिनत्री की आत्महत्या के बाद अब पुलिस ने इस मामले की जांच शुरु कर दी है। वह एक्ट्रेस के परिवार और उनके दोस्तों से पूछताछ कर रही है। पुलिस मामले में यह जानने की कोशिश कर रही है कि एक्ट्रेस अपनी इस हालत के लिए खुद जिम्मेदार थीं या उन्हें इसके लिए उकासाया गया था।
कन्नड़ एक्ट्रेस सौजन्यापहले भी खुदकुशी कर चुकीं ये कन्नड़ एक्ट्रेस
सौजन्या कन्नड़ टेलीविजन इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस थीं। उन्होंने टीवी के साथ ही साउथ की फिल्मों में भी काम किया हैं। कन्नड़ इंडस्ट्री के लिए यह खबर काफी चौंकाने वाली है। कुछ दिनों पहले ही कन्नड़ इंडस्ट्री की एक और मशहूर अभिनेत्री जयश्री रमैया ने भी सुसाइड किया था। बता दें कि जयश्री रमैया ने भी मेंटल हेल्थ और स्ट्रगल के चलते खुदकुशी करने का कदम उठाया था। इससे पहले साल की शुरुआत में ‘बिग बॉस कन्नड़’ फेम एक्ट्रेस चैत्र कूटूर ने भी सुसाइड करने की कोशिश की थी।
25 साल की कन्नड़ एक्ट्रेस ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में पेरेंट्स से मांगी माफी - Kannada actress Soujanya passes away due to suicide at her home tmov - AajTak

Next Story