एक्ट्रेस गिरफ्तार: दलितों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप… बिग बॉस में भी आ चुकी है नजर

नईदिल्ली 16 अगस्त 2021. तमिल फिल्मों की एक्ट्रेस व मॉडल मीरा मिथुन (Meera Mithun) को चेन्नई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रविवार को मीरा को एक वायरल वीडियो के चलते गिरफ्तार किया गया, जिस वीडियो में वह अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों के खिलाफ जातिवादी टिप्पणी करती नजर आ रही थीं। पिछले हफ्ते एक दलित-केंद्रित पार्टी विदुथलाई सिरुथिगल काची के नेता वन्नी अरासु द्वारा दायर एक शिकायत के बाद मीरा को हिरासत में लिया गया था. उन्हें रविवार को ही सैदापेट की एक अदालत में पेश किया गया था और अब वह 27 अगस्त तक 14 दिनों के लिए पुझल सेंट्रल जेल में बंद है.मीरा मिथुन के दोस्त अभिषेक श्याम जो उस वीडियो में भी दिखाई दे रहे थे जिसमें उन्होंने आपत्तिजनक जातिवादी टिप्पणी की. उन्हें भी चेन्नई क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. समन मिलने के बाद भी जांच अधिकारियों के सामने पेश नहीं होने के बाद एक्ट्रेस को चेन्नई क्राइम ब्रांच पुलिस ने केरल के अलाप्पुझा के एक प्राइवेट रिसॉर्ट से गिरफ्तार किया था.
उन्होंने अपनी गिरफ्तारी से पहले एक वीडियो जारी किया था जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि पुरुष पुलिस अधिकारी उसे परेशान कर रहे हैं और उसे प्रताड़ित किया जाएगा. मीरा मिथुन ने मीडिया को बताया था कि जब उन्हें अलाप्पुझा से चेन्नई ले जाया जा रहा था तो उन्हें पूरे एक दिन खाना तक नहीं दिया गया.मीरा ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मदद की गुहार लगाई है. पिछले हफ्ते मीरा की दलितों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाली एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. वीडियो में, मीरा ने एक निर्देशक द्वारा कथित तौर पर उसकी तस्वीर चुराने और फिल्म के फर्स्ट लुक के लिए इसका इस्तेमाल करने की शिकायत की. इसके बाद उन्होंने अनुसूचित जाति के अपमान के रूप में इस्तेमाल किए जाने वाले अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल किया.