Begin typing your search above and press return to search.

एक्ट्रेस गिरफ्तार: दलितों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप… बिग बॉस में भी आ चुकी है नजर

एक्ट्रेस गिरफ्तार: दलितों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप… बिग बॉस में भी आ चुकी है नजर
X
By NPG News

नईदिल्ली 16 अगस्त 2021. तमिल फिल्मों की एक्ट्रेस व मॉडल मीरा मिथुन (Meera Mithun) को चेन्नई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रविवार को मीरा को एक वायरल वीडियो के चलते गिरफ्तार किया गया, जिस वीडियो में वह अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों के खिलाफ जातिवादी टिप्पणी करती नजर आ रही थीं। पिछले हफ्ते एक दलित-केंद्रित पार्टी विदुथलाई सिरुथिगल काची के नेता वन्नी अरासु द्वारा दायर एक शिकायत के बाद मीरा को हिरासत में लिया गया था. उन्हें रविवार को ही सैदापेट की एक अदालत में पेश किया गया था और अब वह 27 अगस्त तक 14 दिनों के लिए पुझल सेंट्रल जेल में बंद है.बिग बॉस कंटेस्टेंट रह चुकीं मीरा मिथुन हुईं गिरफ्तार, दलित समुदाय के खिलाफ  की थी आपत्तिजनक टिप्पणी big boss contestant meera mithun arrested in  casteist slur bollywood Tadkaमीरा मिथुन के दोस्त अभिषेक श्याम जो उस वीडियो में भी दिखाई दे रहे थे जिसमें उन्होंने आपत्तिजनक जातिवादी टिप्पणी की. उन्हें भी चेन्नई क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. समन मिलने के बाद भी जांच अधिकारियों के सामने पेश नहीं होने के बाद एक्ट्रेस को चेन्नई क्राइम ब्रांच पुलिस ने केरल के अलाप्पुझा के एक प्राइवेट रिसॉर्ट से गिरफ्तार किया था.मीरा मिथुन कौन हैं ? वीडियो में जातिवादी गाली को लेकर विवादों में घिरी ये  कॉलीवुड एक्ट्रेस

उन्होंने अपनी गिरफ्तारी से पहले एक वीडियो जारी किया था जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि पुरुष पुलिस अधिकारी उसे परेशान कर रहे हैं और उसे प्रताड़ित किया जाएगा. मीरा मिथुन ने मीडिया को बताया था कि जब उन्हें अलाप्पुझा से चेन्नई ले जाया जा रहा था तो उन्हें पूरे एक दिन खाना तक नहीं दिया गया.मीरा मिथुन कोर्ट में अजहर.... कोर्ट ने 27 अगस्त तक हिरासत में भेजा - Times  of AthibAn Hindiमीरा ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मदद की गुहार लगाई है. पिछले हफ्ते मीरा की दलितों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाली एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. वीडियो में, मीरा ने एक निर्देशक द्वारा कथित तौर पर उसकी तस्वीर चुराने और फिल्म के फर्स्ट लुक के लिए इसका इस्तेमाल करने की शिकायत की. इसके बाद उन्होंने अनुसूचित जाति के अपमान के रूप में इस्तेमाल किए जाने वाले अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल किया.

Next Story