Begin typing your search above and press return to search.

एक्टर की मौत: कोरोना ने छीना एक और सितारा… 13 साल तक आर्मी ऑफिसर रह चुके थे अभिनेता…इलाज के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम

एक्टर की मौत: कोरोना ने छीना एक और सितारा… 13 साल तक आर्मी ऑफिसर रह चुके थे अभिनेता…इलाज के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम
X
By NPG News

मुम्बई 1 मई 2021. भारतीय सेना से एक मेजर के तौर पर रिटायर होने के बाद अभिनय की दुनिया में कदम रखनेवाले अभिनेता बिक्रमजीत कंवरपाल का आज सुबह मुम्बई के सेवन हिल्स अस्पताल में निधन हो गया. वे कोरोना से संक्रमित थे और पिछले हफ्ते ही उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया था.Bikramjeet Kanwarpal Turn Down Offer From Pakistan. - देश की खातिर इस अभिनेता ने ठुकराए पाक के दो बड़े ऑफर - Amar Ujala Hindi News Liveफिल्म निर्माता अशोक पंडित ने अभिनेता के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “आज सुबह Covid के कारण अभिनेता मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। वे एक सेवानिवृत्त सेना अधिकारी थे जिन्होंने कई फिल्मों और टेलीविजन धारावाहिकों में सहायक भूमिकाएं निभाई थीं। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति हार्दिक संवेदना।”शूटिंग के लिए कसौली पहुंचे अभिनेता बिक्रमजीत कंवरपाल - Prajasatta | DailyHuntइन फिल्मों में दिखाया दम
बता दें कि बिक्रमजीत कंवरपाल ने 2003 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्होंने ‘पेज 3’, ‘पाप’, ‘कॉरपोरेट’, ‘अतिथि तुम कब जाओगे’, ‘मर्डर 2’, ‘हे बेबी’, ‘प्रेम रतन धन पायो’, ‘आरक्षण’, ‘2 स्टेट्स’, ‘रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर’ और ‘द गाजी अटैक’ जैसे फिल्मों में काम किया था.एक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल का कोरोना के चलते हुआ निधन | BTV Bharatबिक्रमजीत कंवरपाल की मौत की खबर सुनने के बाद से ही पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है. फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने एक्टर के निधन पर शोक व्यक्त कर ट्वीट लिखा, “आज सुबह Covid के कारण अभिनेता मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. वे एक सेवानिवृत्त सेना अधिकारी थे जिन्होंने कई फिल्मों और टेलीविजन धारावाहिकों में सहायक भूमिकाएं निभाई थीं. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति हार्दिक संवेदना.’

Next Story