Begin typing your search above and press return to search.

एक्टर वरुण धवन का एक्सीडेंट: शादी के लिए जा रहे एक्टर वरुण धवन की कार का एक्सीडेंट…..

एक्टर वरुण धवन का एक्सीडेंट: शादी के लिए जा रहे एक्टर वरुण धवन की कार का एक्सीडेंट…..
X
By NPG News

मुम्बई 24 जनवरी 2021। एक्‍टर वरुण धवन की कार का एक्‍सीडेंट हो गया है. वरुणधवन आज अपनी लॉन्‍ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल संग प्राइवेट वेडिंग सेरेमनी में अलीबाग में विवाह बंधन में बंध जाएंगे. लेकिन शनिवार को वेडिंग वेन्‍यू पर पहुंचने से पहले वरुण की कार का मामूली एक्‍सीडेंट हो गया. दरअसल वरुण के दोस्तों ने उनके लिए अलीबाग में ही वेडिंग वेन्‍यू के पास पार्टी का आयोजन किया था. हालांकि कथित तौर पर वरुण की कार का रास्ते में एक्‍सीडेंट हो गया.

वरुण की कार एक मामूली दुर्घटना का शिकार हो गई. जब वह अलीबाग जा रहे थे. हालांकि कार को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और अंदर बैठे किसी भी शख्‍स को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. वरुण धवन इसके बाद वेडिंग वेन्‍यू के पास पहुंचे और कार से उतरकर उन्‍होंने पैपराजी को जमकर पोज दिए. उन्‍होंने मुस्‍कुराकर सभी का अभिवादन किया. वे कैजुअल सफेद टी-शर्ट और डेनिम जींस में नजर आए.

Next Story