Begin typing your search above and press return to search.

कारनामाः हेल्थ विभाग ने बिना टेस्ट कराए बच्चों की एंटीबैटिक सीरप खरीद लिया, अफसरों ने अब सारे सीरप को वेयर हाउस में जमा कराने का दिया आदेश…….. विस में लगा ध्यानाकर्षण

कारनामाः हेल्थ विभाग ने बिना टेस्ट कराए बच्चों की एंटीबैटिक सीरप खरीद लिया, अफसरों ने अब सारे सीरप को वेयर हाउस में जमा कराने का दिया आदेश…….. विस में लगा ध्यानाकर्षण
X
By NPG News

रायपुर, 2 मार्च 2021। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कारपोरेशन ने बच्चों की एंटीबैटिक सीरप खरीद डाला। वो भी बिना टेस्ट कराए। इस बात का खुलासा होने पर अब उसे वापिस बुलाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अब आदेश जारी कर अस्पतालों को सारे सीरप अपने-अपने जिलों के वेयर हाउस में जमा कराने कहा है।

बताते हैं, मेडिकल कारपोरेशन ने पिछले साल अप्रैल में बच्चों के इंफेक्शन से संबंधित एंटीबैटिक एमाॅक्सिीलिन खरीदा था। सूत्रों का कहना है कि राज्य बनने के बाद यह पहला मौका होगा, जब बिना टेस्ट कराए कोई दवाई खरीदी गई हो। नियम यह है कि किसी कंपनी से दवाई खरीदी की डील फायनल होती है तो सप्लाई से पहले उसका टेस्ट कराया जाता है। लेकिन, बच्चों की एंटीबैटिक खरीदी में इसे नजरअंदाज कर दिया गया।

अब पता चला है, स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों ने छत्तीसगढ़ के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल और मेडिकल काॅलेज अस्पतालों को कहा है कि जल्द से जल्द वे सभी सीरप अपने-अपने जिलों के वेयर हाउस में तत्काल जमा करा दें।

बीजेपी विधायक सौरभ सिंह ने आज इसको लेकर ध्याणाकर्षण लगाया है। सौरभ सिंह का कहना है कि बिना नियमों का पालन किए स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों की जान से खिलवाड़ करते हुए अमानक दवाइयां खरीद डाली। इस मामले के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Next Story