Begin typing your search above and press return to search.

मास्क की कालाबाजारी करते दवा दुकानों पर छापा : स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव के निर्देश पर राजधानी के दवा दुकानों पर ताबड़तोड़ छापे…दो के खिलाफ कार्रवाई …. ज्यादा कीमत पर मास्क बेचे जाने पर हुई कार्रवाई

मास्क की कालाबाजारी करते दवा दुकानों पर छापा : स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव के निर्देश पर राजधानी के दवा दुकानों पर ताबड़तोड़ छापे…दो के खिलाफ कार्रवाई …. ज्यादा कीमत पर मास्क बेचे जाने पर हुई कार्रवाई
X
By NPG News

रायपुर 14 मार्च 2020। देश भर में कोरोना के मंडराये संकट के बीच सरकार ने बचाव को लेकर गाइडलाइन जारी किये हैं। मास्क के उपयोग और स्नेटाइजर से हाथ धोनों को कोरोना के बचने के बेहतर उपाय के तौर पर माना जा रहा है। लेकिन कमाल की बात ये है कि संकट की इस घड़ी में मास्क और सेनेटाइजर की क्राइसिस दिखाकर कालाबाजारी भी शुरू हो गयी है।

तय कीमत से दोगुनी और चार गुनी कीमत पर बेचे जा रहे मास्क और सेनेटाइजर की लगातार आ रही खबर के बीच स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के निर्देश पर आज ड्रग विभाग ने राजधानी के कई दवा दुकानों में छापा मारा।

कुल 30 जगहों पर छापे मारे गये, जिसमें 20 रीटेल और 10 होलसेल मेडिकल दुकान शामिल हैं। निरीक्षण के दौरान कुछ दुकानों पर एमआरपी से ज्यादा कीमत पर मास्क बिकने की शिकायत सही पायी गयी। शिकायत सही पाये जाने के बाद लहरी मेडिकल स्टोर रायपुरा और लक्ष्मी मेडिकल स्टोर सुंदरनगर को बंद कराया गया।

Next Story