Begin typing your search above and press return to search.

महिला IPS से छेड़खानी व दुर्व्यवहार के आरोप से हडकंप….. चेकपोस्ट में तैनात जवान पर लगा आरोप, FIR हुआ दर्ज …. आईडी कार्ड दिखाने के बावजूद नहीं माना राइफलमैन … अब मुख्यमंत्री ने कहा …चेकपोस्ट पर

महिला IPS से छेड़खानी व दुर्व्यवहार के आरोप से हडकंप….. चेकपोस्ट में तैनात जवान पर लगा आरोप, FIR हुआ दर्ज …. आईडी कार्ड दिखाने के बावजूद नहीं माना राइफलमैन … अब मुख्यमंत्री ने कहा …चेकपोस्ट पर
X
By NPG News

इम्फाल 26 जनवरी 2020। मणिपुर के तेंगनौपाल जिले के मोरेह में असम राइफल्‍स के एक जवान पर महिला आइपीएस अधिकारी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया। दरअसल IPS अधिकारी ने लिखित तौर पर राइफलमैन पीके पांडे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है। इसके बाद राइफलमैन को पुलिस स्‍टेशन में पेश होने के लिए समन भेज दिया गया। मणिपुर के डीजीपी एलएम खोटे ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमने असम राइफल्‍स के अधिकारियों से संपर्क किया है। राइफलमैन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इधर मुख्यमंत्री ने अब चेकपोस्ट पर स्टेट पुलिस की तैनाती की मांग केंद्र सरकार से की है

ज्ञात हो कि शिकायत में कहा गया है कि दोपहर खुदेंगताबी जांच चौक पर पहुंचने पर उनके साथ सामान्य कपड़ों में आए सुरक्षाकर्मी ने असम राइफल्स के दल से उनकी एंट्री दाखिल करने को कहा, लेकिन पहचान पत्र दिखाने के बावजूद राइफलमैन ने कथित तौर पर उन्हें हिरासत में ले लिया। आइपीएस अधिकारी ने बताया कि हमने कहा कि वह हमारे वाहनों की तलाशी ले सकते हैं साथ में हमारी भी तलाशी लें लें, लेकिन इसमें उनकी दिलचस्पी नहीं थी। वे हमारे आधिकारिक वाहन पर मारने लगे। इसके अलावा मेरे और मेरे साथ आए सुरक्षाकर्मियों के साथ दुर्व्‍यवहार किया।

अधिकारी के अनुसार, राइफलमैन ने उनके साथ छेड़छाड़ की और जब उनके सुरक्षाकर्मियों ने दखल देने की कोशिश की तो उसने उन्हें वहां से भगा दिया। अधिकारी ने आरोप लगाया कि राइफलमैन ने उनपर अश्लील टिप्पणी की, गालीगलौच की और जब उन्होंने अपने सीनियर अधिकारियों से संपर्क करना चाहा तब उनका फोन छीनने का प्रयास भी किया। पुलिस ने बताया कि 26वीं असम राइफल्स के ब्रिगेडियर और 12वीं एआर की डी-कंपनी के मेजर को मामले की सूचना दी गई है।

असम राइफल्स ने महिला आईपीएस अधिकारी के छेड़छाड़ और मारपीट के आरोपों को खारिज कर दिया है। असम राइफल्स ने एक बयान जारी कर कहा, सभी आरोप बेबुनियाद, मनगढ़ंत और दुर्भावनापूर्ण हैं। असम राइफल्स ने कहा, महिला अफसर ने म्यांमार से लाई संदिग्ध चीजें छिपाने के लिए हमारे राइफलमैन पर छेड़खानी और मारपीट का आरोप लगाया। असम राइफल्स ने निष्पक्ष जांच और सुनवाई का भरोसा दिलाया है।

दरअसल, महिला अफसर ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि मणिपुर के तेंगनुपाल में मोरेह कस्बे के पास एक जांच चौकी में असम राइफल्स के एक राइफलमैन ने मेरे साथ मारपीट और छेड़छाड़ की। इधर, मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने शनिवार को कहा कि मणिपुर कैबिनेट ने केंद्र से अनुरोध किया है कि वह इंफाल-मोरेह राजमार्ग पर चेक पोस्ट पर राज्य पुलिस का उपयोग करे। एक महिला भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी द्वारा उत्पीड़न के आरोपों के बाद शुक्रवार शाम मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

Next Story