Begin typing your search above and press return to search.

हादसा : छत्तीसगढ़ के तीन लोगों की पानीपत में दर्दनाक हादसे में मौत…काम की तलाश में गया था परिवार पंजाब, मृतकों में 2 बच्चे भी शामिल…. मन्नत से सालों बाद भरी मां को गोद भी हुई सूनी

हादसा : छत्तीसगढ़ के तीन लोगों की पानीपत में दर्दनाक हादसे में मौत…काम की तलाश में गया था परिवार पंजाब, मृतकों में 2 बच्चे भी शामिल…. मन्नत से सालों बाद भरी मां को गोद भी हुई सूनी
X
By NPG News

रायपुर/पानीपत 16 दिसंबर 2020। पानीपत में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ के तीन लोगों की मौत हो गयी। मृतक में दो बच्चे शामिल हैं। हादसा उस वक्त हुआ, जब पानीपस से एक पिकप पर 25 से ज्यादा लोग सवार होकर फरीदाबाद जा रहे थे। मृतकों में 6 साल का खिलेश, 12 साल का योगेश और 18 साल का अर्जुन साहू शामिल हैं। अर्जुन ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है।

जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ का परिवार पंजाब में मजदूरी के लिए गया था। मंगलवार की रात एक पिकप से 25 मजदूर फरीदाबाद जा रहे थे, इसी दौरान पानीपत के समालखा कस्बा स्थित रिलाइंस पेट्रोल पंप के पास पिकप को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में उषा बाई के 6 साल के बेटे खिलेश की भी इस हादसे में मौत हुई है। उषा बाई के देवर के बेटे योगेश की भी इसमें मौत हुई है।

काफी मन्नत के बाद उषा के घर पर खिलेश जन्मा था, लेकिन एक हादसे ने उसकी सारी खुशियां छिन ली है। उषा ने बताया कि बेटे के लिए उसने कई मन्नतें की थी, बेटे के जन्म पर करमापा भी किया, दुर्गा मां को खुश करने के लिए 9 दिन का उपवास भी रखा था। टक्कर के बाद खिलेश मां ऊषा बाई के गोद से उछलकर गिर पड़ा, जिसके उपर कई लोग गिर गये, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गयी।

Next Story