बीजापुर,13 जुलाई 2021। ज़िले के उसूर से दलगम के बीच सर्चिंग पर निकली एसटीएफ और सीआरपीएफ की संयुक्त टीमकी माओवादियों से हो रही मुठभेड़ समाप्त हो गई है।मुठभेड़ में एक जवान और एक ग्रामीण घायल हुए हैं, पुलिस का दावा है कि 3 माओवादी मारे गए जिनका शव लेकर माओवादी भाग गए।
मिली जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ और एसटीएफ कि संयुक्त टीम रुटिन सर्चिंग पर थी, दलगम के पास माओवादियों और सशस्त्र बलों के बीच फ़ायरिंग शुरु हो गई थी।
बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने मुठभेड़ को लेकर बताया
“माओवादियों का यह दल प्लाटून एरिया कमेटी 9 का था,इसे पामेड़ कमेटी भी कहा जाता है,एसटीएफ और सीआरपीएफ़ की ज्वाईंट टीम से मुठभेड हुई, सर्चिंग के दौरान स्पष्ट हुआ कि तीन नक्सली मारे गए हैं..हालाँकि माओवादी शव ले जाने में सफल रहे.. सीआरपीएफ़ के एक जवान के कमर में गोली लगी है जबकि एक ग्रामीण के पाँव में गंभीर चोट आई है”
घायल सीआरपीएफ़ जवान का नाम मिथलेश कुमार है, यह सीआरपीएफ़ की 196 बटालियन में पदस्थ है। जबकि जो ग्रामीण घायल हुआ है,उसका नाम कट्टम सोना है।
Begin typing your search above and press return to search.
Next Story