Begin typing your search above and press return to search.

स्वास्थ्य विभाग के पदों पर नियमितिकरण मसले में अजय चंद्राकर की चुटकी – “सिंह्देव जी.. आप इधर से उधर पहुँचेंगे तब होगा क्या .. वो ढाई साल..” मंत्री सिंहदेव का मुस्कुराता जवाब – “ढाई साल …बात बंद”

स्वास्थ्य विभाग के पदों पर नियमितिकरण मसले में अजय चंद्राकर की चुटकी – “सिंह्देव जी.. आप इधर से उधर पहुँचेंगे तब होगा क्या .. वो ढाई साल..” मंत्री सिंहदेव का मुस्कुराता जवाब – “ढाई साल …बात बंद”
X
By NPG News

रायपुर, 28 दिसंबर 2020। सूबे की सियासत में हलचल मचाए रखने वाले दो शब्द ‘ढाई साल’ ने सदन में भी मौजुदगी दर्ज करा दी। दरअसल स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों के नियमितिकरण का मसला सदस्य अजय चंद्राकर ने उठाया और सवाल पूछा –
“माननीय मंत्री जी, कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डाल कर इन सबने काम किया आखिर इनका नियमितिकरण कब होगा”
इस पर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने जवाब दिया-
“बजट में प्रस्ताव किया गया है,मुख्यमंत्री जी से चर्चा होनी है..”
इस पर छूटते ही सदस्य अजय चंद्राकर स्वास्थ्य मंत्री की सीट से मुख्यमंत्री की कुर्सी को दिखाते हुए चुटकी ली-
“तो.. ये कब तक हो जाएगा.. जब आप यहाँ से वहाँ तक पहुँचेंगे.. वो ढाई साल..!
इस पर स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव खड़े हुए और मुस्कुराते हुए कहा –
“ढाई साल..बात बंद”
प्रदेश की सियासत में ‘ढाई साल’ ये दो शब्द तूफ़ान मचाए हुए हैं। अब तक चुप्पी साधे स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने “ढाई साल.. बात बंद” की बात कह कर स्पष्ट किया है कि मीडिया या सार्वजनिक मंच पर वे इस मुद्दे पर कुछ नही बोलेंगे।

Next Story