कार चलाना सीख रही मां ने अपने ही बच्चे को कुचला, मौके पर ही हो मौत….मां के खिलाफ FIR दर्ज
रायपुर 15 जून 2020। राजधानी से एक दर्दनाक खबर सामने आयी है। मां की मामूली चूक ने उसके बेटे की जान ले ली है। मामल रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है। जहां ड्राइविंग कर रही मां की कर उसके बच्चे के उपर ही चढ़ गयी। हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी।
घटना गुढ़ियारी के कृष्णा नगर 13 जून के शाम की है। अरूण ध्रुवंशी की बेलोरो कार घर के बाहर खड़ी थी, जिसे पत्नी सरिता ध्रुवंशी चलाने की कोशिश कर रही थी। जैसे ही सरिता ने चाबी से कार चालू की उस दौरान अचानक गाड़ी झटका मारते हुए तेज रफ्तार में सामने खड़े आठ वर्षीय बेटे अनुराग ध्रुवंशी को जोरदार टक्कर दे मारी। इस हादसे में अनुराग के सर पर गंभीर चोट लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
मामले में गुढ़ियारी पुलिस ने मां के खिलाफ 304 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। वहीं इस हादसे के बाद मां और पिता का रो रो कर बुरा हाल है। घटना की जानकारी के बाद काॅलोनी में भी मातम पसरा हुआ है।