Begin typing your search above and press return to search.

कोरोना के 24 घंटे में आए 905 नए केस, जानिए देश के अलग-अलग राज्य का क्या है हाल…छत्तीसगढ़ में अब तक 31 केस आए सामने

कोरोना के 24 घंटे में आए 905 नए केस, जानिए देश के अलग-अलग राज्य का क्या है हाल…छत्तीसगढ़ में अब तक 31 केस आए सामने
X
By NPG News

नई दिल्ली 14 अप्रैल 2020 देश में कोरोना से पिछले 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 51 लोगों की मौत होने के बाद कोविड-19 से अब तक देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 324 हो गई है जबकि सोमवार तक इस महामारी से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 9,352 हो गया। केन्द्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार, रविवार शाम से संक्रमण के मामलों में 905 की वृद्धि हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 से अभी भी संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 10000 के करीब है जबकि 979 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। वहीं एक व्यक्ति बाहर चला गया है। कुल मामलों में 72 विदेशी नागरिक शामिल हैं। रविवार शाम से अब तक 51 लोगों की मौत हुई है। इनमें से 22 मौतें महाराष्ट्र में, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में सात-सात, पांच दिल्ली में, चार गुजरात में, दो पश्चिम बंगाल में और केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और झारखंड में एक-एक मौतें हुई हैं।

कर्नाटक में छह लोगों की मौत हुई है जबकि उत्तर प्रदेश में पांच लोगों की मौत हुई है। जम्मू कश्मीर में चार मौतें जबकि केरल, हरियाणा और राजस्थान में तीन-तीन मौतें हुई हैं। झारखंड में दो मौतें हुई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बिहार, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक मौत होने की सूचना है।

हालांकि, विभिन्न राज्यों से सोमवार शाम तक प्राप्त आंकड़ों के आधार पर तैयार की गई समाचार एजेंसी पीटीआई की तालिका के अनुसार कोविड-19 के कम से कम 9,594 मामले सामने आए हैं और 335 मौतें हुई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों और विभिन्न राज्यों के आंकड़ों में अंतर है। अधिकारी इसके लिए प्रक्रियात्मक देरी को कारण बता रहे हैं जो इसको लेकर हो रही है कि कौन सा मामला किस राज्य से जुड़ा है।

मंत्रालय द्वारा शाम में जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण के सबसे अधिक 1,985 मामले महाराष्ट्र से हैं और उसके बाद दिल्ली में 1,154 और तमिलनाडु में 1,075 मामले हैं। कोविड-19 के मामले राजस्थान में बढ़कर 812 और मध्य प्रदेश में 604, तेलंगाना में 562 और गुजरात में 539 हैं। उत्तर प्रदेश में 483 मामले हैं, इसके बाद आंध्र प्रदेश में 432, केरल में 376 और कर्नाटक में 247 हैं।

कोरोना वायरस के मामले जम्मू कश्मीर में बढ़कर 245 और हरियाणा में 185 हो गए हैं। पंजाब में 167 मामले सामने आए हैं जबकि पश्चिम बंगाल में संक्रमण के अब तक 152 मामले सामने आये हैं। बिहार में 64 मामले सामने आये हैं, जबकि ओडिशा में कोरोना वायरस के 54 मामले सामने आये हैं। उत्तराखंड में पैंतीस लोग वायरस से संक्रमित हैं, जबकि हिमाचल प्रदेश में 32 मामले और असम और छत्तीसगढ़ में 31-31 मामले सामने आए हैं।

चंडीगढ़ में 21 मामले, झारखंड में 19 और लद्दाख में 15 जबकि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से 11 मामले सामने आए हैं। गोवा और पुडुचेरी में कोविड​​-19 संक्रमण के सात-सात मामले सामने आए हैं। मणिपुर और त्रिपुरा में दो-दो मामले जबकि मिजोरम, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक मामला सामने आया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा, “राज्यवार आंकड़ों की अभी और पुष्टि एवं मिलान किया जा सकता है।”

Next Story