भीषण हादसे में 9 की मौत : ऑटो से टक्कर के बाद बस कुएं में गिरी, अब तक 9 लोगों की मौत…. 19 से ज्यादा घायल, पुलिस और स्थानीय लोगों का रेस्क्यू जारी…. कुछ और लाशें अंदर फंसी होने की आशंका

मालेगांव 28 जनवरी 2020। एक भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गयी। घटना मालेगांव के देवला की है, जहां बस और ऑटो की टक्कर में बस सवार 7 और आटो सवार दो लोगों की मौत हो गयी। हादसे में 19 लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें बचाने का काम जारी है। बताया जाचा रहा है कि टक्कर के बाद बस पास के कुएं में जा गिरी।
बस मालेगांव से निकली थी, लेकिन देवला के पास ये दर्दनाक हादसा हो गया। चश्मदीदों के मुताबिक बस और ऑटो में टक्कर हुई, जिसके बाद दोनों वाहन कुएं में जा गिरे। बताया जा रहा है कि बस और रिक्शे की सामने से टक्कर हुई, जिसके बाद दोनों ही एक कुएं में जा गिरे. बस में कई लोग सवार थे वहीं, रिक्शे में भी कुछ लोग बताए जा रहे हैं. अभी तक ज्यादातर लोगों को निकालने का काम पूरा हो चुका है.
अन्य लोगों को निकालने के लिए रस्सियां बांधकर बस के अंदर जाने की कोशिश चल रही है. नासिक की एसपी आरती सिंह ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अब तक कुल 9 शवों को बाहर निकाला जा चुका है. वहीं 18 घायल लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. अभी तक लोगों को निकालने का काम जारी है. उन्होंने बताया कि मौतों का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है. बस में अभी भी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है.