Begin typing your search above and press return to search.

8 की मौत 20 की हालत नाजुक : जहरीली गैस रिसाव से मचा हड़कंप…सड़क पर ही गिरने लगे लोग …. 5 गांवों को कराया गया खाली…NDRF-SDRF की टीम पहुंची मौके पर

8 की मौत 20 की हालत नाजुक : जहरीली गैस रिसाव से मचा हड़कंप…सड़क पर ही गिरने लगे लोग …. 5 गांवों को कराया गया खाली…NDRF-SDRF की टीम पहुंची मौके पर
X
By NPG News

विशाखापट्टनम 7 मई 2020। कोरोना संकट के बीच आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के आरएस वेंकटपुरम में आज एक भयावह हादसा हुआ। एलजी पॉलिमर उद्योग में एक फार्मा कंपनी में रसायनिक गैस लीक हो गया। इस बाद पूरे शहर में भगदड़ मच गयी। इसकी भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आसपास के पांच गांव को खाली कराया गया है।

विशाखापट्टनम: गैस लीक का भयावह मंजर, सड़क पर ही गिरने लगे लोग

सरकारी अस्पताल में 8 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इसमें अधिकतर बुजुर्ग और बच्चे हैं.

विशाखापट्टनम में फार्मा कंपनी में ...

ये जहरीला गैस इतना खतरनाक था कि सड़क पर ही लोग इस गैस के संपर्क में आते ही गिरने लगे। एक सड़क पर लोगों के बेहोश होकर गिरे होने की भयावह तस्वीर सामने आयी है। फैक्ट्री के तीन किलोमीटर तक का हिस्सा इस जहरीले गैस की चपेट में आया है। बताया जा रहा है कि सरकारी अस्पताल में 150-170 लोग भर्ती कराए गए हैं.

विशाखापट्टनम: गैस लीक का भयावह मंजर, सड़क पर ही गिरने लगे लोग

इसके अलावा कई लोगों को गोपालपुरम के प्राइवेट अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है. 1500-2000 बेड की व्यवस्था कर ली गई है.मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी लगाई गई हैं और गांवों से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. पुलिस अधिकारी लोगों से घर से बाहर निकलने की अपील कर रहे हैं और सुरक्षित जगह जाने को कह रहे हैं. साथ ही लोगों से प्रभावित इलाकों में न जाने की अपील भी की जा रही है.

विशाखापट्टनम: गैस लीक का भयावह मंजर, सड़क पर ही गिरने लगे लोग

1961 में हिंदुस्तान पॉलिमर के रूप में स्थापित, कंपनी को दक्षिण कोरिया के एलजी केम (LG Chem) द्वारा लिया गया था और 1997 में एलजी पॉलिमर इंडिया के रूप में नाम दिया गया. यह प्लांट पॉलीस्टाइनिन और एक्सपेंडबल पॉलीस्टायर्न बनाता है.

ammonium nitrate still leaking from primium ice factory of hazaribagh

विशाखापट्टनम नगर निगम के कमिश्नर श्रीजना गुम्मल्ला ने कहा कि शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार पीवीसी या स्टेरेने गैस का रिसाव हुआ है. रिसाव की शुरुआत सुबह 2.30 बजे हुई. गैस रिसाव की चपेट में आस-पास के सैकड़ों लोग आ गए और कई लोग बेहोश हो गए, जबकि कुछ लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है.

Viskhapattanam

Next Story