Begin typing your search above and press return to search.

70 मरीज मिले, 1 की मौत : छत्तीसगढ़ में आज एक ही दिन 70 नये मरीज मिले…. आंकड़ा अब प्रदेश में 2000 के पार हुआ… मौत के बाद एक मरीज की रिपोर्ट आयी पॉजेटिव… मौत का आंकड़ा अब 10 हुआ

70 मरीज मिले, 1 की मौत : छत्तीसगढ़ में आज एक ही दिन 70 नये मरीज मिले…. आंकड़ा अब प्रदेश में 2000 के पार हुआ… मौत के बाद एक मरीज की रिपोर्ट आयी पॉजेटिव… मौत का आंकड़ा अब 10 हुआ
X
By NPG News

रायपुर 19 जून 2020। छत्तीसगढ़ में आज एक ही दिन में 70 नये कोरोना मरीज मिले हैं। प्रदेश में अब कोरोना का कुल आंकड़ा 2000 के पार कर गया है। प्रदेश में अब कुल मरीजों की संख्या बढकर 2018 हो गयी है। वहीं प्रदेश में कुल एक्टिव केस अभी 703 हैं। वहीं आज स्वस्थ्य हुए मरीजों की बात करें तो प्रदेश में आज एक दिन में 103 मरीज स्वस्थ्य होकर वापस घर लौट चुके हैं। कुल स्वस्थ्य मरीजों के आंकड़ों की बात करें तो 1305 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। वहीं 24 घंटे में एक मरीज की मौत भी हुई है।

प्रदेश में आज एक कोरोना व्यक्ति की मौत हुई है, अस्पताल में भर्ती वो व्यक्ति राजनांदगांव का रहने वाला था। मौत के बाद कराये गये उसके सैंपलिंग में रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। प्रदेश में आज मिले कोरोना मरीजों की बात करें तो सबसे ज्यादा जांजगीर से 18 कोरोना मरीज आये हैं, वहीं सरगुजा से 17, रायपुर से 9, बलौदाबाजार से 8, जशपुर से 6, मुंगेली में 4, राजनांदगांव से 3, बिलासपुर से 2, कोरिया और बलरामपुर से 1-1 कोरोना मरीज आये हैं।

Next Story