Begin typing your search above and press return to search.

68 मरीज एक दिन में मिले : बिग ब्रेकिंग – प्रदेश में एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा मरीज मिले… एक ही जिले से 27 नये केस आये सामने… कुल मरीजों की संख्या 360 पहुंची.. देखिये पूरे आंकड़े..

68 मरीज एक दिन में मिले : बिग ब्रेकिंग – प्रदेश में एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा मरीज मिले… एक ही जिले से 27 नये केस आये सामने… कुल मरीजों की संख्या 360 पहुंची.. देखिये पूरे आंकड़े..
X
By NPG News

रायपुर 26 मई 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े ने अपने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिये। आज एक ही दिन में प्रदेश में 68 नये केस सामने आये हैं। हालांकि सुकून की बात ये है कि आज कुल 7 मरीज स्वस्थ्य होकर घर भी लौटे हैं। आज प्रदेश में सर्वाधिक 27 संक्रमित मरीज मुंगेली में मिले हैं। वहीं बेमेतरा में 13, राजनांदगांव में 12, बालोद में 6, कांकेर में 4, बिलासपुर में 2, जशपुर में 2, बलरामपुर में 1, सूरजपुर में 1 मरीज मिले हैं।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 54 मरीजों की रिपोर्ट देर शाम पाजेटिव आयी है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। प्रदेश में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 281 पहुंच गया है। जिनमेंसे 49 मरीज एम्स में भर्ती हैं, वहीं माना रायपुर में 70, बिलासपुर में 41, अंबिकापुर में 21, रायगढ़ में 12 और राजनांदगांव में 34 मरीज भर्ती हैं।

छत्तीसगढ़ में कुल कोरोना पॉजेटिव मरीजों की संख्या की बात करें तो 360 मरीज मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा 70 मरीज मुंगेली के हैं, जबकि बिलासपुर में 42, कोरबा में 41 मरीज मिले हैं। बिलासपुर संभाग में अब तक 181 मरीज मिले हैं। वहीं दुर्ग संभाग में अभी तक 97 केस आये हैं। दुर्ग संभाग में सबसे ज्यादा केस राजनांदगांव से हैं, जहां 35 संक्रमित मिले हैं, वहीं बालोद में 24 और बेमेतरा में 15 मरीज मिले हैं।


रायपुर संभाग में सिर्फ 35 मरीज अब तक मिले हैं। रायपुर संभाग में सर्वाधिक केस बलौदाबाजार का है, जहां 19 मरीज सामने आये हैं। वहीं रायपुर में 9 केस अभी तक मिले हैं। बस्तर में संभाग में अभी तक सिर्फ 12 केस आये हैं और वो सभी केस कांकेर जिले के हैं। छत्तीसगढ़ के कुल 360 मरीजों में अब तक 79 स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं।

Next Story